सिमडेगा.
सिमडेगा में गणतंत्र दिवस पर लगने वाले ऐतिहासिक गांधी मेला की बंदोबस्ती डाक नगर परिषद कार्यालय में हुई. सत्यनारायण प्रसाद ने डाक प्रक्रिया में नौवें चक्र में सबसे अधिक 52 लाख, 57 हजार रुपये की बोली लगा कर डाक अपने नाम कर लिया. डाक की न्यूनतम राशि 52 लाख, 40 हजार, 550 रुपये रखी गयी थी. डाक में मो शाकिर, कुशाग्र कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, इरफान आलम, आसिफ जफर और मंसूर आलम ने भाग लिया. वर्ष 2023 में लगभग 72 लाख रुपये में गांधी मेला की बंदोबस्ती हुई थी. गणतंत्र दिवस के मौके पर लगने वाले गांधी मेला झारखंड का दूसरा बड़ा मेला है, जो गणतंत्र दिवस के दिन से पांच दिनों तक चलता है. गांधी मेला सिमडेगा के संस्कृति में शामिल होने के साथ साथ बिहार गजट में भी शामिल है. डाक प्रक्रिया में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी समीर बोदरा, सिटी मैनेजर आकाश डेविड सिंह, सीटी मैनेजर अर्पण इंदवार आदि उपस्थित थे.फिर शुरू होगा पुलिस अंकल ट्यूटोरियल क्लासेस
सिमडेगा.
सिमडेगा पुलिस एक बार फिर आगामी मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए स्कूल के छात्र-छात्राओं की मदद करेगी. सिमडेगा जिला पुलिस एक बार फिर से पुलिस अंकल ट्यूटोरियल क्लास चला कर छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से करायेगी, जिसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. बता दें कि सिमडेगा में दो अक्तूबर 2019 को गरीब बच्चों में शिक्षा का दीप जला मानव तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अंकल ट्यूटोरियल क्लास की शुरुआत की गयी थी. पुलिस अंकल ट्यूटोरियल क्लास के तहत सभी थाना क्षेत्रों में डेडिकेटेड शिक्षकों के सहयोग से पुलिस द्वारा मैट्रिक की परीक्षा देने वाले बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग दी जाने लगी, जिससे उनका रिजल्ट बेहतर होता गया. एसपी सौरभ कुमार ने बताया कि एक बार फिर से सिमडेगा पुलिस पुलिस अंकल ट्यूटोरियल क्लासेस चला कर मैट्रिक के विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी.जिले के दोनों विस में दो लाख सदस्य बनायेगी भाजपा
सिमडेगा.
सदस्यता अभियान को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में झारखंड में 22 दिसंबर से आयोजित सदस्यता अभियान पर चर्चा की गयी. बताया गया कि मोबाइल नंबर 8800002024 पर मिस्ड कॉल कर और विवरण भर कर भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं. सदस्यता अभियान के जिला संयोजक रवि गुप्ता ने कहा कि बूथ से लेकर जिला स्तर तक कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वह्न करते हुए सदस्यता अभियान चलाना है. अभियान शुरू होने से पूर्व अभियान की सभी तैयारियां कर लें. 22 दिसंबर से सदस्यता अभियान कार्य शुरू कर देना है. पूर्व विधायक बड़कुवर गगराई ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ा राजनीतिक दल है. झारखंड विस चुनाव के परिणाम से हम निराश हैं, लेकिन हौसला कम नहीं हुआ है. संगठन महापर्व सदस्यता अभियान में भाग लेकर हम संगठन को मजबूत करें और आने वाले 2029 के चुनाव में पुनः झारखंड में कमल खिले यह संकल्प लेना है. जिले के दोनों विधानसभा में दो लाख सदस्य बनाना है. संचालन जिला मंत्री तुलसी कुमार साहू व धन्यवाद ज्ञापन सह संयोजक दीप नारायण दास ने किया. अंत में कोलेबिरा विस के पूर्व प्रत्याशी डॉ महेंद्र भगत के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर दुर्ग विजय सिंह देव, श्रद्धानंद बेसरा, सुजान मुंडा, प्रणव कुमार, राकेश रविकांत, सुषमा देवी, माग्रेट बा, फुलसुंदरी देवी, दिलीप साहू, सकलराम बड़ाइक, मुकेश पंडा, बालमुकुंद सिंह, ओमिन सिंह, सूरजन प्रधान, मोतीलाल ओहदार, शंभु भगत, सुभाष प्रसाद, संजय ठाकुर, कृष्णा ठाकुर, संजय शर्मा, रवि वर्मा, संटू गुप्ता, रमेश साहू, अनूप केशरी, रामविलास बड़ाइक, गजानंद बेसरा, बसंत प्रधान मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है