अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन करायें : राजीव

अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन करायें : राजीव

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 9:08 PM

सिमडेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने 22 फरवरी को एनआइ एक्ट और वैवाहिक मामलों के निष्पादन के लिए आयोजित विशेष लोक अदालत को सफल बनाने के लिए सोमवार को न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक प्रधान जिला जज के प्रकोष्ठ में हुई. प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज राजीव कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में उक्त मामलों का अधिक से अधिक निष्पादन कराने पर विचार विमर्श किया गया. पीडीजे ने कहा कि झालसा के निर्देश पर आयोजित होनेवाले विशेष लोक अदालत में एनआइ एक्ट और वैवाहिक मामलों का अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन करायें. उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा मौका है, जहां आपसी समझौते के आधार पर मामलों का निष्पादन किया जा सकता है. पीडीजे ने कहा कि विभिन्न अदालतों में लंबित संबंधित मामलों में न्यायिक पदाधिकारी नोटिस जारी करते हुए विशेष लोक अदालत के बारे जानकारी देते हुए पक्षकारों को निर्धारित तिथि को उपस्थित होने का निर्देश जारी करें. इसके लिए पारा लीगल वोलेंटियर की भी मदद लेने की बात कही. कहा कि विशेष लोक अदालत के बारे लोगों तक जानकारी पहुंचाने का काम करें. बैठक में प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम ने विशेष लोक अदालत की विस्तृत जानकारी दी. मौके पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश नरंजन सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार सिंह, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सुमी बीना होरो, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुभाष बाड़ा आदि उपस्थित थे.

मानव तस्करी रोकने के लिए होना होगा जागरूक

सिमडेगा. झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वरा चलाये जा रहे जागरूकता आउटरीच अभियान के तहत विभिन्न गांवों में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को कानून की जानकारी दी जा रही है. पारा लीगल वोलेंटियर गांव-गांव जाकर डोर-टू-डोर घूम कर ग्रामीणों को विधिक सेवाओं व सरकारी योजनाओं के बारे जानकारी दे रहे हैं. इस क्रम में सोमवार को ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत कसडेगा जितियाटोली में ग्रामीणों को निःशुल्क विधिक सहायता व मानव तस्करी, डायन प्रथा, बाल विवाह, पॉक्सो एक्ट, नशामुक्ति, सड़क दुर्घटना, स्पॉन्सरशिप योजना, महिला उत्पीड़न, प्राधिकार द्वारा टोल फ्री नंबर 15100 के बारे बताया गया. साथ ही वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन का लाभ लेने की जानकारी दी गयी. चलंत मोबाइल वैन के माध्यम से पहुंचे असिस्टेंट एलएडीसीएस सुकोमल ने ग्रामीणों को विभिन्न विधिक सेवाओं के बारे बताया. कहा कि मानव तस्करी रोकने के लिए ग्रामीणों को जागरूक होना होगा. केरसई के टंगराटोली में आयोजित शिविर में पीएलवी ने श्रम कार्ड, नालसा हेल्पलाइन 15100 के बारे बताया गया. बोलबा प्रखंड के जेरकाटोली में पीएलवी ने डोर-टू-डोर जाकर लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के बारे जानकारी दी. कोलेबिरा प्रखंड के गोंदलटोली में आयोजित शिविर में श्रम कानून, मोटर दुर्घटना मुआवजा, मानव तस्करी से बचाव आदि के बारे बताया गया. प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम ने बताया कि 90 दिनों तक अभियान चला कर ग्रामीणों को जागरूक किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version