बाइक व टेंपो की टक्कर में युवती की मौत

बाइक व टेंपो की टक्कर में युवती की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 9:46 PM
an image

जलडेगा. बांसजोर प्रखंड के सिंहरजोर में मुंबई कमाने जा रही ठेठईटांगर प्रखंड के घुटबहार की 23 वर्षीय युवती की सड़क दुर्घटना में शुक्रवार को मौत हो गयी. ओपी प्रभारी मिर्जा उरांव ने बताया कि विश्वासी कंडूलना घुटबहार की रहने वाली थी. वह मुंबई काम करने के लिए अपने किसी रिश्तेदार के साथ बाइक से राउरकेला तक जा रही थी. वहां से ट्रेन से मुंबई जाती. इस बीच सिंहरजोर के पास तेज गति से आ रहे ऑटो से टक्कर हो गयी, जिसमें युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

सड़क हादसे में दो घायल, रेफर

कुरडेग. थाना क्षेत्र के गोहरीडांड़ के नजदीक सड़क दुर्घटना में दो ग्रामीण घायल हो गये. लॉरेंतुस तिर्की भाईमुंडा निवासी अपने दमाद गोडविन एक्का के साथ स्कूटी से करमडीह जा रहे थे. गोहरीडांड़ के नजदीक विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से गोडविन व लॉरेंतुस को गंभीर चोट लगी. कुरडेग पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों का प्राथमिक इलाज कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version