अपने अनुयायियों से प्यार करते हैं ईश्वर : बिशप

जीइएल गिरजाघर में संस्कार दिवस का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 10:51 PM

जीइएल गिरजाघर में संस्कार दिवस का आयोजन

सिमडेगा.

ठेठईटांगर प्रखंड के लठाखम्हन स्थित जीइएल गिरजाघर में संस्कार दिवस का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में बिशप मोरेल बिलुंग व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी व पादरी संजय डुंगडुंग उपस्थित थे. अतिथियों को नगाड़ों की थाप व नाच-गान करते हुए स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक लाया गया. मुख्य अतिथि बिशप मोरेल बिलुंग जी ने कहा कि ईश्वर ने संसार में मानव जाति का सृजन किया है. ईश्वर अपने सभी अनुयायी से बहुत प्यार करते हैं. आज इस गिरजाघर का संस्कार दिवस हम सभी मिल कर मना रहे हैं. इस गिरजाघर में अराधना करने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे प्रभु यीशु मसीह स्वयं विराजमान हैं. प्रभु यीशु को कहीं भी मन से याद कर सकते हैं. इसमें जमा होकर प्रार्थना करने से मन को अलग प्रकार की शांति मिलती है. हम जिस प्रकार गिरजाघर को सुंदर व साफ बनाते हैं, उसी प्रकार हम अपने मानव रूपी शरीर को भी साफ व सुंदर बनायें. विधायक ने कहा कि हर एक घर को कोई न कोई बनाने वाला होता है. लेकिन जिसने सब कुछ बनाया, वह ईश्वर है. परमेश्वर का गिरजाघर सभी के लिए श्रद्धा व उपासना करने की जगह है. ईश्वर की अनुकंपा से पवित्र गिरजाघर का निर्माण हुआ है. कहा कि ईश्वर की छाया सभी पर बनी रहें. विधायक ने सभी मसीहियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी प्रभु के बताये मार्ग पर चलें. मौके पर जिला विधायक प्रतिनिधि सह अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष रावेल लकड़ा, बसंत बा, इशहाक डुंगडुंग, अलार केरकेट्टा, सुनील डुंगडुंग, मनोहर जोजो, प्रचारक शरण के अलावा लट्ठाखम्हण पास्टोरेट के सभी मंडली के प्रचारक पदाधिकारी व सदस्य के अलावा मसीही समाज के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version