संवाद कार्यक्रम : जमशेदपुर में किहो नृत्य पेश करेंगी सिमडेगा की छात्राएं, 10 देशों के आदिवासी होंगे शामिल

संवाद कार्यक्रम में देश के 28 राज्य और 9 केंद्रशासित प्रदेशों के अलावा लगभग 10 देशों के आदिवासी समुदाय के लोग शामिल हो रहे हैं. छात्राएं कहती हैं कि इतने बड़े मंच पर किहो पारम्परिक नृत्य को प्रस्तुत करने का मौका गोंडवाना लॉज की छात्राओं को मिलना गर्व की बात है.

By Guru Swarup Mishra | November 11, 2022 10:28 PM

Jharkhand News: जमशेदपुर में 15 नवंबर से 19 नवंबर तक आयोजित संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के लिये सिमडेगा से गोंडवाना लॉज की 14 छात्राओं की टीम रवाना हुई है. ये टीम पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत करेगी. वहां पर सत्या ठाकुर की अगुआई में टीम द्वारा किहो नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा. जमशेदपुर में तीन दिन विशेष प्रशिक्षण के बाद 15 नवंबर को किहो नृत्य की प्रस्तुति बड़े मंच पर होगी. इसमें 10 देशों के आदिवासी शामिल होंगे. गोंडवाना लॉज की छात्राओं ने कहा कि पहली बार हम इतने बड़े मंच पर अपना नृत्य प्रस्तुत करने जा रहे हैं. इसके लिए हममें काफी उत्साह है.

10 देशों के आदिवासी होंगे शामिल

संवाद कार्यक्रम में देश के 28 राज्य और 9 केंद्रशासित प्रदेशों के अलावा लगभग 10 देशों के आदिवासी समुदाय के लोग शामिल हो रहे हैं. इतने बड़े मंच पर किहो पारम्परिक नृत्य को प्रस्तुत करने का मौका गोंडवाना लॉज की छात्राओं को मिलना गर्व की बात है. कार्यक्रम में आदिवासी समाज के बड़े-बड़े दिग्गज समाजसेवी, शिक्षाविद, कला प्रेमी और आदिवासी मामलों के जानकार सम्मिलित होने वाले हैं.

Also Read: शहीद रमेश सिंह मुंडा की जयंती पर पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर बोले-2024 तक हर घर में नल से मिलेगा जल

छात्राओं में प्रस्तुति को लेकर उत्साह

गोंडवाना लॉज की छात्राओं ने कहा कि पहली बार हम इतने बड़े मंच पर अपना नृत्य प्रस्तुत करने जा रहे हैं. इसके लिए हममें काफी उत्साह है. हमने इसके लिए काफी मेहनत भी की है. वहां जाकर अपना बेहतर प्रदर्शन देकर गोंडवाना लॉज और सिमडेगा जिला का नाम रोशन करेंगे. गोंडवाना लॉज के संचालक कमलेश्वर मांझी ने भी उत्साह के साथ अपनी टीम की बेहतरीन प्रस्तुति के लिये नृत्य मंडली को शुभकामनाएं दीं. मौके पर अनुज बेसरा, बालकेश्वर मांझी, बिंदुबाला बेसरा और गोंडवाना लॉज की छात्राएं समेत अन्य थे.

Also Read: Jharkhand Foundation Day : पर्यटकों का मन मोहते पलामू के किले, डैम व झरने, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

रिपोर्ट : मो इलियास, सिमडेगा

Next Article

Exit mobile version