आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों के लिए लड़ रही महागठबंधन सरकार : कल्पना

तोरपा विस क्षेत्र के बानो में झामुमो की चुनावी सभा

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 9:22 PM
an image

बानो.

तोरपा विस क्षेत्र के बानो में झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने झामुमो प्रत्याशी सुदीप गुड़िया के समर्थन में आयोजित जन सभा को संबोधित किया. मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार गरीबों, मजदूरों, पिछड़ों, दलितों व आदिवासियों की सरकार है. हमारी सरकार आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों की लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने कहा कि आज हम हमारी संस्कृति व आदिवासियत की पहचान की लड़ाई लड़ रहे हैं. एक लाख, 27 हजार करोड़ केंद्र से वापस लाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने जनता से प्रत्याशी सुदीप गुड़िया के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि राज्य में आपका बेटा, आपका भाई हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लें. झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडूलना ने कहा कि कोरोना के समय में हेमंत सोरेन की सरकार थी, जो पूरे हिंदुस्तान में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को बाहर से झारखंड लाने का काम किया. हेमंत सोरेन की सरकार में मंईयां सम्मान योजना के तहत हर बहनों को 1000 रुपये दिया जा रहा है. साथ ही सरकार ने घोषणा की है कि दिसंबर से मंईयां सम्मान योजना की राशि को बढ़ा कर ढाई हजार कर दी जायेगी. हेमंत सोरेन की सरकार माटी की सरकार है. हेमंत सोरेन जो कहते हैं, वह करते हैं. आपके समक्ष जितनी भी योजनाओं की घोषणा की जा रही हैं, सारी योजनाओं को धरातल पर लाने का काम सिर्फ हमारी सरकार करेगी. अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाने का काम किया गया है. आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर योजनाओं का लाभ दिलाया गया है. मौके पर तोरपा विस के जिला सचिव शफीक खान, जिला उपाध्यक्ष अनिल तिर्की, जिला कोषाध्यक्ष नोवास केरकेट्टा, केंद्रीय समिति सदस्य फिरोज अली, मोहम्मद शाहिद, केंद्रीय समिति सदस्य सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बिरजो कंडुलना, उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन, मनीर खान, खुर्शीद खान, अनस, विदेशिया बड़ाइक, कोलेबिरा प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश बागे, प्रखंड सचिव वकील खान, नगर अध्यक्ष संजय तिर्की, युवा मोर्चा अध्यक्ष संजू डांग, युवा मोर्चा सचिव राजेश टोप्पो, बुद्धिजीवी मोर्चा अध्यक्ष इरशाद आलम, नगर उपाध्यक्ष मो सिकंदर, पुलकुवारी समद, मो अनस, जावेद वारसी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version