रौतिया समाज की मांगों पूरा करे सरकार : ओमप्रकाश साय
पद यात्रा सह एकदिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित
पद यात्रा सह एकदिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित
बानो.
अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद के तत्वावधान में पद यात्रा सह एकदिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत डाकबंगला परिसर से की गयी. इसमें हजारों महिला-पुरुष समाज की विभिन्न मांगों को लेकर शामिल हुए. पदयात्रा बिरसा चौक पहुंची, तो समाज के पदधारियों ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर मल्यार्पण किया. इसके बाद पदयात्रा मुख्य चौक होते प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंची, जहां धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन में रौतिया जाति को एसटी की सूची में शामिल करने, हक व अधिकार देने, रौतिया समाज की लंबित मांगों व गांव की समस्याओं के समाधान करने की मांग की. केंद्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश साय ने कहा कि रौतिया समाज को एसटी का दर्जा मिले. रौतिया समाज के जमीन को सीएनटी में शामिल करें. उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार रौतिया समाज के साथ भेदभाव कर रही है. कार्यकारी केंद्रीय अध्यक्ष लालदेव सिंह ने कहा कि सरकार हमारी मांगें पूरी करें. हमारी लंबित मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है, जिससे हम आहत है. मांगें पूरी होने तक सरकार के समक्ष हम अपनी मांगों को रखते रहेंगे. प्रदेश अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने राजनीतिक पार्टियां रौतिया जाति को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रही है. रौतिया जाति की मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो सड़क से सदन तक आंदोलन किया जायेगा. रांची व दिल्ली में समाज की मांगों को लेकर धरना दिया जायेगा. समाज के लोगों ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. संचालन धर्मवीर सिंह, स्वागत भाषण प्रखंड अध्यक्ष महेश सिंह व धन्यवाद ज्ञापन राजेश सिंह ने किया. मौके पर रौतिया समाज के कार्यकारी अध्यक्ष लालदेव सिंह, प्रखंड अध्यक्ष बानो महेश सिंह, केंद्रीय महासचिव आजाद सिंह, प्रदेश सचिव सालिक राम सिंह, जिलाध्यक्ष सिमडेगा राजेश सिंह, लालमोहन सिंह, हीरा प्रसाद सिंह, सुरेंद्र सिंह, युवा समिति अध्यक्ष हफींद्र सिंह, महिला अध्यक्ष तारावती देवी, महिला सचिव नीलम देवी, लालमोहन सिंह, आजाद सिंह समेत रौतिया समाज के लोग मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में महेश सिंह, हीरानाथ सिंह, उगरतन सिंह, सुजीत सिंह, शिवशरण सिंह, बालमुकुंद सिंह, शंकर सिंह, उमाशंकर सिंह, शिवशंकर सिंह, ललित सिंह आदि की अहम भूमिका रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है