Happy Christmas 2020: क्रिसमस की तैयारी पूरी, सिमडेगा में 24 दिसंबर की रात से मसीही समुदाय के लोग गिरजा घरों में प्रभु की स्तुति में होंगे लीन

Happy Christmas 2020: झारखंड के सिमडेगा जिला में क्रिसमस के त्योहार की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. गुरुवार (24 दिसंबर) की रात गिरजा घरों में मसीही समुदाय के लोग प्रभु की स्तुति में लीन हो जायेंगे. शहरी क्षेत्र के शामटोली कैथोलिक चर्च में प्रार्थना सभा की विशेष तैयारी की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2020 8:59 PM

सिमडेगा (रविकांत साहू) : झारखंड के सिमडेगा जिला में क्रिसमस के त्योहार की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. गुरुवार (24 दिसंबर) की रात गिरजा घरों में मसीही समुदाय के लोग प्रभु की स्तुति में लीन हो जायेंगे. शहरी क्षेत्र के शामटोली कैथोलिक चर्च में प्रार्थना सभा की विशेष तैयारी की गयी है.

क्रिसमस के अवसर पर चर्च का रंग-रोगन आकर्षक तरीके से किया गया है. चर्च परिसर में प्रभु यीशु की आकर्षक चरणी सजायी गयी है. इसका दर्शन पूरे श्रद्धा भाव से मसीह समाज के लोग कर रहे हैं. शामटोली चर्च में मिस्सा की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

गुरुवार की रात 7-8 बजे तक सिमडेगा धर्मप्रांत के विशप विंसेंट बरवा के द्वारा मिस्सा अनुष्ठान किया जायेगा. मिस्सा अनुष्ठान के दौरान सहयोगी के रूप में मुख्य रूप से फादर शैलेश, फादर बर्बट, फादर अरविंद, फादर सुनील, फादर जेवियर, फादर राजेश मौजूद रहेंगे. कोरोना संक्रमण को लेकर अन्य वर्षों की तुलना में इस वर्ष कार्यक्रम सादगी पूर्ण आयोजित किये जा रहे हैं.

Also Read: Exclusive: नये साल में चेन्नई से लौटेंगे झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, अब ऐसे दिखते हैं डुमरी के झामुमो विधायक

बुधरा टोली स्थित जीइएल चर्च में भी क्रिसमस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. चर्च परिसर के अंदर भव्य रूप से रंग-बिरंगे झालर वाली लड़ियों की सजावट की गयी है. चर्च के अंदर छोटी एवं आकर्षक चरणी बनायी गयी है. इसका लोग लगातार दर्शन कर रहे हैं.

Happy christmas 2020: क्रिसमस की तैयारी पूरी, सिमडेगा में 24 दिसंबर की रात से मसीही समुदाय के लोग गिरजा घरों में प्रभु की स्तुति में होंगे लीन 2

बुधरा टोली चर्च परिसर में पादरी संजय डुंगडुंग धार्मिक विधि संपन्न करायेंगे. 24 दिसंबर की रात 6 बजे से 8 बजे तक प्रभु की स्तुति की जायेगी. इस दौरान किसी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा. इसी प्रकार शहरी क्षेत्र के ही घोचो टोली बेथेल चर्च में भी क्रिसमस की तैयारी पूरी हो चुकी है.

Also Read: दलबदल मामले में झारखंड विधानसभा के स्पीकर से पहले बाबूलाल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, कैवियट दाखिल कर कही यह बात

चर्च को रंग-बिरंगे विद्युत बल्ब के झालरों से सजाया गया हैं. चर्च परिसर में 24 दिसंबर की शाम के बाद पादरी पीटर खाखा के द्वारा धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया जायेगा. उक्त चर्च में भी संक्रमण को देखते हुए किसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जा रहे हैं. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी क्रिसमस की तैयारी हुई है.

Also Read: Happy Christmas 2020: गुमला धर्मप्रांत के 39 चर्चों में छायी क्रिसमस पर्व की खुशी

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version