15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परमेश्वर के संदेशों को अपना समाज के लोगों की मदद करें : बिशप मार्शल

जीइएल चर्च कोलेबिरा मंडली के नवनिर्मित गिरजाघर का हुआ संस्कार

कोलेबिरा.

जीइएल चर्च कोलेबिरा मंडली ने नवनिर्मित गिरजाघर का संस्कार समारोह आयोजित किया गया. मुख्य अनुष्ठाता के रूप में दक्षिणी पूर्वी डायोसिस के बिशप मार्शल केरकेट्टा उपस्थित थे. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एनोस एक्का व युवा नेता संदेश एक्का भी शामिल हुए. बिशप मार्शल केरकेट्टा समेत अन्य पादरियों द्वारा धर्म विधि के साथ नवनिर्मित गिरजाघर का पवित्र संस्कार कराया गया. पादरी बातुएल लुगून ने उपासना की. मंडली के सचिव अमरेंद्र समद ने गिरजाघर के संबंध में संक्षिप्त जानकारी दी गयी. अपने प्रवचन में बिशप मार्शल केरकेट्टा ने कहा कि गिरजाघर पिता परमेश्वर का घर होता है, जिसके माध्यम से ईश्वर पूरी मंडली के लोगों को अपना आशीष व स्नेह देते हैं. उन्होंने कहा कि गिरजाघर के माध्यम से मंडली के लोगों को संगठित व परोपकारी बनने का संदेश मिलता रहेगा. उन्होंने परमेश्वर के संदेशों को अपना कर समाज के लोगों की मदद करने और समाज के विकास के लिए आगे आने की बात कही. बिशप स्वामी ने कहा कि गिरजाघर का निर्माण परमेश्वर की योजना से हो पाया है. हम सभी को परमेश्वर की अगुवाई में मंडली को आगे बढ़ाने का कार्य करना है. पेरिस चेयरमैन पादरी जेपीजे गुड़िया की अगुवाई में नवनिर्मित गिरजाघर के लिए सामूहिक दान अर्पण किया गया. कुंवर तिर्की ने मंडली का इतिहास बताया. उपन डांग ने धन्यवाद ज्ञापन किया. अंतिम में पादरी बी भुइयां द्वारा विदाई प्रार्थना की गयी. मौके पर पादरी ओबेद सोरेंग, अभय सांगा, अभिषेक तिर्की, आलोक आईंद आदि मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में कोलेबिरा मंडली के सभी लोगों का योगदान रहा.

ईश्वर की कृपा से पवित्र गिरजाघर का हुआ निर्माण : एनोस

पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने कहा कि ईश्वर की कृपा से पवित्र गिरजाघर का निर्माण हुआ है. उन्होंने कहा कि इसे पवित्र रखना हर विश्वासी का कर्तव्य है. यहां ईश्वर की प्राप्ति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए, जिससे जीवन में शांति मिले. श्री एक्का ने कहा कि ईश्वर के आशीर्वाद से ही वह इस पवित्र मौके पर उपस्थित हो पाये हैं. ईश्वर की कृपा उन पर बनी रहे और जनसेवा व मानव सेवा का जो संदेश प्रभु ने दिया है, उसका वह पालन कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें