क्रिसमस पर्व पर गरीबों व असहायों की मदद करें : बिशप
क्रिसमस पर्व पर गरीबों व असहायों की मदद करें : बिशप
सिमडेगा. संत मिखाएल महादूत काथलिक चर्च पुरनापानी परिसर में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. सिमडेगा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा मुख्य रूप से उपस्थित थे. बिशप बरवा ने सजायी गयी चरनी को आशीष दिया. साथ ही केक काट कर सभी को क्रिसमस की शुभकामना दी. मौके पर पांच साल से लेकर 12 साल तक के बच्चों को भोजन कराया गया. बिशव स्वामी ने अपने हाथों से बच्चों को खाना परोसा. कार्यक्रम के दौरान बिशप स्वामी ने कहा कि क्रिसमस हमें प्रेम, शांति व भाईचारा का संदेश देता है. क्रिसमस खुशियां मनाने का दिन है. इस दिन प्रभु यीशु के जन्म की खुशी जम कर खुशियां मनायी तथा दूसरों को भी खुशियां बांटे. उन्होंने कहा कि क्रिसमस के मौके पर गरीबों व असहायों की मदद करें. इससे प्रभु यीशु के और भी करीब पहुंचेंगे. बिशप ने कहा कि प्रभु यीशु इस दुनिया में प्रेम का संदेश लेकर आयें. प्रभु यीशु मुक्तिदाता हैं. हमें उनकी प्रार्थना करनी चाहिए. बिशप ने कहा कि आप जितनी प्रभु की प्रार्थना करेंगे, प्रभु के करीब से करीब पहुंचेंगे. मौके पर फादर डॉ विजय कंडूलना, सिस्टर अल्पना, सिस्टर एमेल्डा, सिस्टर निर्मला, सिस्टर पावला, सिस्टर टेसी, सिस्टर विनिता, काथलिक संघ के सभापति विनोद कुजूर, उप सभापति नावेल पीटर मिंज, प्रचारक इग्नासियुस बाड़ा, हिलारियुस बरवा, महिला संघ सभा नेत्री मंजु कुजूर, युवा संघ अध्यक्ष नूतन बाड़ा आदि उपस्थित थे.
क्रिसमस प्रेम व खुशियां बांटने का पर्व : फादर विजय
बानो. मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग बानो में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. बतौर मुख्य अतिथि के रूप में फादर विजय व विशिष्ट अतिथि के रूप में थाना प्रभारी विकास कुमार, डॉ सीमा टोप्पो तथा संस्थान के निदेशक डॉ प्रह्लाद मिश्रा उपस्थित थे. मौके पर फादर विजय ने कहा कि क्रिसमस गैदरिंग प्रेम व खुशियां बांटने का त्योहार है, जो हमें शांति, प्रेम, दया व करुणा के मार्ग पर चलना सिखाता है. विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी विकास कुमार ने कहा कि हम सब यीशु के प्रेम, दया व करुणा को अपने जीवन में उतार कर लोगों में खुशियां बांटे. नशा से दूर रहें व एक-दूसरे का सम्मान करें. संस्थान के निदेशक डॉ प्रह्लाद मिश्रा ने कहा कि प्रेम व करुणा का संदेश देना वाला क्रिसमस हम सभी के जीवन में खुशियों का रंग भरता है. मौके पर संस्थान की छात्राओं वे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर संस्थान की सचिव निभा मिश्रा, बिल्लू अग्रवाल, प्राचार्य एरेन बेक , समन्वयक रविकांत मिश्रा, एएनएम की प्रभारी प्राचार्या अल्बीना टोपनो, ट्यूटर तनु प्रिया, वंदना धनवार, आइवी सुप्रभा, मनीषा टोरकोड, नीलू कुमारी, लीलावती साहू, मटिलदा तिर्की, प्रिया कुमारी, आईसर्ट हॉस्पिटल सोय से रवि वर्मा आदि मौजूद थे. मंच संचालन जीएनएम की छात्रा आरती व प्रियंका ने किया.प्रभु यीशु के संदेशों को आत्मसात करें मसीही : विधायक
सिमडेगा. सिमडेगा जिला क्रिसमस के उल्लास में डूब चुका है. क्रिसमस गैदरिंग का दौर जारी है. रविवार को विधायक भूषण बाड़ा व उनकी पत्नी जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कई कार्यक्रमों में भाग लिया. क्रूसकेला पल्ली में आयोजित क्रिसमस मिलन समारोह में विधायक भूषण बाड़ा व जोसिमा खाखा शामिल हुए. विधायक ने लोगों को क्रिसमस की बधाई दी. विधायक मद से निर्मित चबूतरा का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में पल्ली पुरोहित फादर अजीत पॉल केरकेट्टा, सहायक पल्ली पुरोहित फादर चंद्र कुजूर, ब्रदर कुलदीप एक्का, पंसस प्रतिमा कुजूर आदि उपस्थित थे. इसके बाद संत जोसेफ चर्च कटुकोना में क्रिसमस केक काट कर विधायक भूषण बाड़ा ने दी क्रिसमस की बधाई दी. उप प्रमुख सिल्बेस्टर बघवार, प्रतिमा कुजूर आदि शामिल थे. कटुकोना पल्ली में विधायक के पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया. पल्ली पुरोहित फादर पात्रिक बारला, डायरेक्टर फादर पीटर बारला, रंजीता खलखो, प्रदीप कुजूर, यूथ अध्यक्ष अलबिश कुजूर समेत कई धर्म बहनों ने उनका स्वागत किया. बनाबीरा पल्ली में भी रविवार को क्रिसमस गैदरिंग धूमधाम से मनायी गयी. विधायक भूषण बाड़ा साथ जिप सदस्य जोसिमा खाखा भी उपस्थित होकर लोगों को क्रिसमस की बधाई दी. विधायक ने क्रिसमस का संदेश देते हुए आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ लोगों को क्रिसमस मनाने की अपील की. जोसिमा खाखा ने कहा क्रिसमस के मौके पर गांव समाज में प्रेम व भाईचारा कायम करें. मौके पर क्रिसमस गीत व भजन पर विधायक भूषण बाड़ा और जोसिमा खाखा मसीही विश्वासियों के साथ झूमते हुए क्रिसमस की खुशियां मनायी. मौके पर पल्ली पुरोहित,उप प्रमुख सिलबेस्टर बघवार, प्रतिमा कुजूर आदि मौजूद थे. इसके बाद सेवई, कुरडेग, गड़ियाजोर, सलडेगा समेत कई स्थानों में विधायक भूषण बाड़ा ने आयोजित क्रिसमस गैदरिंग समारोह में भाग लिया. मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि यीशु मसीह के संदेशों को आत्मसात करें. सभी लोग के चेहरे में प्यार व मुस्कान लाने की कोशिश करें.खुशी व प्रेम का संदेश लाता है क्रिसमस पर्व
सिमडेगा. पाकरटांड़ प्रखंड की आसनबेड़ा पंचायत के टकबा गांव में क्रिसमस गैदरिंग सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन झारखंड प्रदेश मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह व मुखिया ने किया. झारखंड के गायक दिलीप गोप ने क्रिसमस गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. मजदूर नेता ने कहा कि क्रिसमस खुशियों व प्रेम का संदेश लाता है. परमपिता परमेश्वर के आगमन से पूर्व इस प्रकार का आयोजन कर आपसी एकता का संदेश देते हैं. उन्होंने कहा कि आप सभी सच्चे मन से ईश्वर की प्रार्थना करें. ईश्वर आपके जीवन में हमेशा खुशियां लायेंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मजदूरों के साथ किसी प्रकार का शोषण या फिर मानव तस्करी हो. इन सभी चीजों को लेकर सभी लोग संगठित रह कर अपने हक अधिकार के लिए आवाज उठायें. मजदूरों के लिए हर समय हम खड़े हैं. इस दौरान चिंता देवी रोशन, नारायण बड़ाइक आदि कलाकारों ने आकर्षक गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. आयोजन को सफल बनाने में मुख्य संरक्षक एलेन कुल्लू समेत समिति के सभी सदस्यों ने अहम भूमिका निभायी.
प्रभु यीशु का जन्मोत्सव धूमधाम से मनायें : अरविंद
बानो. प्रखंड के संत थॉमस चर्च बुरूइरगी में सर्व कलीसिया समिति के तत्वाधान में पंचायत स्तरीय क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन चरनी में कैंडल जला कर किया किया. मौके पर मुख्य रूप से फादर अरविंद खाखा व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप सदस्य बिरजो कंडूलना, अजीत केरकेट्टा जोसेफ टेटे, मुखिया लोरेंस बागे उपस्थित थे. यहां पर आकर्षक चरनी सजायी गयी. हरिहर गड़ा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. फादर अरविंद खाखा ने कहा कि क्रिसमस का पर्व प्रभु के आगमन काल में मनाया जाता है. प्रभु यीशु का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाना चाहिए. कार्यक्रम को सफल बनाने में कलीसिया समिति के अध्यक्ष अमुस कंडूलना, सचिव संदीप लुगून, पीयूश लुगून, इसीदोर कडुंलना, ललित सुरीन आदि का सराहनीय योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है