Khatiyani Johar Yatra: सिमडेगा में हेमंत सोरेन केंद्र पर बरसे, कहा- आदिवासियों-मूलवासियों की चिंता नहीं की गयी
विपक्ष ने आदिवासियों को आदिवासियों से लड़ाया. झारखंड में कभी आदिवासियों-मूलवासियों की चिंता नहीं की गयी. उन्हें आज भी संघर्ष के जरिये अपना परिचय देना पड़ता है. विपक्ष लोगों को भ्रमित कर रहा है.
Khatiyani Johar Yatra: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण में सोमवार (23 जनवरी 2023) को सिमडेगा पहुंचे. यहां अलबर्ट एक्का स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम में उन्होंने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर हमला बोला. कहा कि बीजेपी ने स्थानीय लोगों की अनदेखी की. इसलिए वर्ष 2019 में विपक्ष की सरकार को झारखंड की जनता ने उखाड़ फेंका. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने आदिवासियों को आदिवासियों से लड़ाया. झारखंड में कभी आदिवासियों-मूलवासियों की चिंता नहीं की गयी. उन्हें आज भी संघर्ष के जरिये अपना परिचय देना पड़ता है. विपक्ष लोगों को भ्रमित कर रहा है.
हक मांगते हैं तो केंद्र एजेसियों को हमारे पीछे लगा देता है : हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनायीं. कहा कि 20 लाख लोगों के राशन कार्ड बनाये गये. बेटियों के लिए सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की शुरुआत की गयी. श्री सोरेन ने यह भी कहा कि उनके पूर्वजों ने अलग झारखंड राज्य के लिए बलिदान दिया. उन्होंने कहा कि जब भी वह केंद्र से अपना हक मांगते हैं, उनके पीछे केंद्रीय एजेंसियों को लगा दिया जाता है. ईडी, सीबीआई के छापे शुरू हो जाते हैं.
हाथी के आतंक से मुक्ति दलाने की कोंगाड़ी ने की मांग
कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार झारखंड के हर व्यक्ति के चेहरे पर खुशी लाने की कोशिश कर रही है. युवाओं को रोजगार पर विशेष जोर दिया जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि हाथियों के आतंक से क्षेत्र के लोगों को मुक्त करवाने में सरकार मदद करे. श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि राज्य सरकार ने विकास योजनाओं का धरातल पर उतारा है.
Also Read: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की देवघर में खतियानी जोहार यात्रा, बाबा मंदिर में की पूजा-अर्चना
सीएम हेमंत सोरेन को सुनने पहुंचे हजारों लोग
मुख्यमंत्री को सुनने के लिए सिमडेगा जिला के साथ-साथ आसपास के जिलों से भी भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. सीएम के आने से पहले ही सभास्थल पूरी तरह से भर गया था. हजारों लोगों में महिलाओं की भी अच्छी-खासी संख्या थी. सीएम सोरेन हेलीकॉप्टर से सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में उतरे. यहां सीएम हेमंत सोरेन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए.
अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में सीएम का हुआ भव्य स्वागत
अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में उनका परंपरागत तरीके से भव्य स्वागत किया गया. सीएम श्री सोरेन पर पुष्पवर्षा भी की गयी. परंपरागत आदिवासी नृत्य के साथ सीएम अल्बर्ट एक्का स्टेडियम पहुंचे. अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में वीर शहीदों को नमन करने के बाद उन्होंने खतियानी जोहार यात्रा में शामिल हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित किया.
सिमडेगा से चाईबासा चले जायेंगे हेमंत सोरेन
सिमडेगा में खतियानी जोहार यात्रा के तहत आयोजित सभा को संबोधित करने के बाद श्री सोरेन पश्चिमी सिंहभूम के जिला मुख्यालय चाईबासा के लिए रवाना हो गये. सीएम सोमवार की रात चाईबासा में ही विश्राम करेंगे. मंगलवार को वहां खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे.
Also Read: खतियानी जोहार यात्रा : हड़िया-दारू बेचना बंद कर खेतीबारी और पशुपालन से जुड़ें ग्रामीण- CM हेमंत सोरेन
चाईबासा के टाटा कॉलेज में सीएम हेमंत सोरेन करेंगे समीक्षा बैठक
बता दें कि चाईबासा में खतियानी जोहार यात्रा से पहले रविवार को खूंटकट्टी मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जिला कोर कमेटी की स्पेशल मीटिंग हुई. इसकी अध्यक्षता झामुमो के जिलाध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव ने की. सीएम हेमंत सोरेन 24 जनवरी को टाटा कॉलेज में प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
24 जनवरी को चाईबासा में 1 बजे हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा
समीक्षा बैठक के बाद वह खूंटकट्टी मैदान चले जायेंगे, जहां दिन में एक बजे खतियानी जोहार यात्रा को संबोधित करेंगे. झामुमो ने दावा किया है कि खतियानी जोहार यात्रा को लेकर आम जनता में खासा उत्साह है. पश्चिमी सिंहभूम के झामुमो नेताओं ने कहा है कि सीएम की खतियानी जोहार यात्रा ऐतिहासिक होगी.