18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में सांप काटने से हॉकी खिलाड़ी की मौत, सड़क के अभाव में समय पर नहीं हो सका इलाज

Jharkhand News, सिमडेगा न्यूज (रविकांत साहू) : झारखंड के सिमडेगा जिले के जलडेगा थाना इलाके के लोंबोई नवाटोली निवासी 11 साल की प्रशिक्षु हॉकी खिलाड़ी (Hockey player ) की मौत हो गयी. हॉकी खिलाड़ी के घर तक रास्ता (road) नहीं रहने के कारण उसे समय पर इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले जाया जा सका.

Jharkhand News, सिमडेगा न्यूज (रविकांत साहू) : झारखंड के सिमडेगा जिले के जलडेगा थाना इलाके के लोंबोई नवाटोली निवासी 11 साल की प्रशिक्षु हॉकी खिलाड़ी (Hockey player) की मौत हो गयी. हॉकी खिलाड़ी के घर तक रास्ता (road) नहीं रहने के कारण उसे समय पर इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले जाया जा सका.

जलडेगा प्रखंड की लंबोई पंचायत के नवाटोली गांव में सर्पदंश (snake bite) से खेल विभाग द्वारा संचालित डे बोर्डिंग बालिका हॉकी ट्रेनिग सेंटर (Hockey Training Center) जलडेगा की प्रशिक्षु हॉकी खिलाड़ी कोमली बेसरा को गुरूवार की देर रात सांप ने काट लिया. घटना की जानकारी होने पर परिजन कोमली को इलाज के लिए ले जाने लगे, लेकिन घर से लगभग एक किलोमीटर तक सड़क नहीं है. इससे समय पर उसे अस्पताल (Hospital) नहीं ले जाया जा सका और इलाज नहीं हो सका. इससे उसकी मौत हो गयी.

Also Read: JAC Board 12th Result 2021 LIVE : झारखंड इंटर का शानदार रहा रिजल्ट, साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स में छात्राएं आगे

लगातार बारिश (rain in jharkhand) के कारण फिलहाल घर तक जाने वाले कच्चे खेत व पगडंडी में पानी भरा हुआ है. इसक कारण कोमली को लगभग एक किलोमीटर पैदल ही परिजन ला रहे थे. रास्ता नहीं रहने के कारण समय पर कोमली को अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका. इसी दौरान शुक्रवार को अहले सुबह 4 बजे के करीब उसकी मौत (hockey player death) हो गयी.

Also Read: धनबाद ADJ मर्डर केस : सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, मुख्य सचिव व DGP से हफ्तेभर में रिपोर्ट तलब

कोमली गुरूवार को रोपा रोपकर घर लौटने के बाद रात को जमीन पर ही चटाई पर अपने तीन साथियों के साथ सोई थी. इसी दौरान जहरीले करैत सांप (krait snake) ने उसे काट लिया था. घटना की सूचना मिलने पर हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी आज सुबह हॉकी कोच राजू मांझी के साथ घटना स्थल पहुंचे. नवाटोली जाने के लिए कुछ दूर कच्ची सडक है, लेकिन नवाटोली गांव से लगभग एक किलोमीटर पहले सड़क समाप्त हो गई है.

Also Read: झारखंड में कब तक होगी बारिश, कैसी है Monsoon की स्थिति, मौसम वैज्ञानिकों का ये है पूर्वानुमान

मृतक कोमली के घर तक जाने का कोई रास्ता (No Road) नहीं था. किसी तरह खेत की पगडंडियों के सहारे लोग उसके घर पहंचे. डे बोर्डिंग कोच आशा बा और मुखिया शिशिर डांग मौके पर पहुंचे. परिजनों को समझाने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजन तैयार हुए. लगभग एक किलोमीटर पैदल चलकर खटिया पर शव को लेकर वाहन तक लाया गया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया.

Also Read: रांची में अधिवक्ता की हत्या के बाद अब झारखंड के महाधिवक्ता के जूनियर एडवोकेट के साथ मारपीट, दो आरोपी गिरफ्तार

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें