कोलकाता चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल में होली मिलन समारोह
कोलेबिरा प्रखंड लचरागढ़ स्थित कोलकाता चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

बानो. कोलेबिरा प्रखंड लचरागढ़ स्थित कोलकाता चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कोलकाता चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल के प्राचार्य शिव शंकर बेरा ने सभी छात्र छात्राओं को होली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी. मौके पर विलन डांग़, रितु, मिस काजल कुमारी, अंबिका देवी, प्रमिला, हेमंती सहित स्कूल के छात्र छात्राएं उपस्थित थे.
जूनियर कैम्ब्रिज स्कूल में फूलो की होली खेली गयी
सिमडेगा. जूनियर कैम्ब्रिज स्कूल में होली मिलन समारोह सौहार्द के वातावरण में मनाया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक शीतल प्रसाद, प्राचार्य, विद्यालय प्रबंधन समिति एसएमसी के अध्यक्षा मनोरमा एक्का, उपाध्यक्ष आईभी लकड़ा सहित शिक्षकगण, अभिभावक और छात्र-छात्राएं शामिल हुए. रंगों के इस उत्सव में उमंग, उल्लास और सांस्कृतिक छटा का अनूठा संगम देखने को मिला. बच्चो के साथ लोगों ने फूलों की होली खेली.बानो में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
बानो. पुलिस ने होली व रमजान को लेकर फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च थाना परिसर से आरंभ होकर मुख्य चौक, बिरसा चौक होते हुए विभिन्न स्थलरों से गुजरते हुए पुन: थाना परिसर पहुंचा. थाना प्रभारी विकास कुमार ने लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली व रमजान मनाने की अपील की.होलिका दहन को लेकर लोगों में देखा गया विशेष उत्साह
सिमडेगा. शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में होलिका पूजन को लेकर श्रद्धालुओं की विशेष उत्साह रहा. शहर के श्रीराम जानकी मंदिर, सर्वेश्वरी समूह शाखा के निकट, प्रिंस चौक स्थित पूजा पंडाल, देवी गुड़ी मंदिर परिसर , ठाकुर टोली शिव मंदिर के निकट, सामटोली शिव मंदिर के निकट, गुलजार गली,नीचे बाजार सहित अन्य स्थलों में देर शाम श्रद्धालुओं द्वारा होलिका दहन स्थल पर पूजा-पाठ किया गया. श्रीराम जानकी मंदिर में होलिका पूजन में पुरोहित आचार्य वासुदेव गौतम द्वारा पूजा अर्चना संपन्न किया गया. इस मौके पर लोगों द्वारा पूरे विधि विधान के साथ होलिका दहन की परंपरा को पूरा किया गया. महिलाएं होलिका दहन स्थल में गोबर के बने बड़कुले आदि चढ़ाकर पूजा अर्चना की. महिलाओं ने होलिका स्थल की परिक्रमा करते हुए कच्चे धागे बांध कर सुखमय जीवन की कामना की. होलिका दहन के बाद समाज के लोग होलिका में चना, जौ, गेहूं आदि को सेंककर प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. 15 मार्च को रंगों की होली खेली जायेगी. इधर होलिका दहन समिति द्वारा लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में होली का त्योहार मनाने की अपील की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है