घर में लगी आग, झुलसे दो मजदूर

खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 9:41 PM

सिमडेगा. सदर प्रखंड के कोचेडेगा बिरकेरा अंबाटोली में खाना बनाने के दौरान आग से दो लोग झुलस गये. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार गढ़वा निवासी सुमंत साहू व पालकोट निवासी विनोद महतो बिरकेरा में रह कर महुआटोली में सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी करते थे. शुक्रवार की सुबह दोनों अपने कमरे में खाना बना रहे थे. इस दौरान कमरे में रखे पेट्रोल जमीन पर फैल गया, जिससे पेट्रोल में आग लग गयी और पूरा कमरा जलने लगा. आग के चपेट में आकर दोनों बुरी तरह झुलस गये. घटना के बाद दोनों को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, जहां दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घर में लगी आग को बुझाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version