सिमडेगा : पति निकला हत्यारा, पत्नी की हत्या कर शव को तालाब में फेंका, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ठेठाईटांगर थाना क्षेत्र के जोराम खिजुरटाड़ तालाब में मिले महिला के शव का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. मामले में महिला का पति ही हत्यारा निकला है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2023 8:26 PM

सिमडेगा : ठेठाईटांगर थाना क्षेत्र के जोराम खिजुरटाड़ तालाब में मिले महिला के शव का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. मामले में महिला का पति ही हत्यारा निकला है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. मालूम हो कि ठेठाईटांगर पुलिस ने रविवार को जोराम पंचायत क्षेत्र के खिजुरटांड़ तालाब से एक महिला का शव बरामद किया था.

खाना बनाने को लेकर झगड़ा

इस संबंध में थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि जोराम लेबरेटोली निवासी जेबियर बा का उसकी पत्नी सनरती समद के साथ एक अप्रैल को खाना बनाने को लेकर झगड़ा हो गया था. पति पत्नी दोनों नशे की हालत में थे. इस दौरान आवेश में आ कर जेबियर ने लाठी से पत्नी के गर्दन पर वार कर दिया. जिसके बाद पत्नी ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया था.

पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी

शनिवार रात में जेबियर ने अपनी पत्नी को अपने टेंपो पर लादकर खिजुरटाड़ गांव स्थित तालाब में फेंक दिया और घर वापस लौट गया. रविवार को घटना की सूचना मिलने पर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए जुट गयी थी. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुसंधान के आधार पर मृतक की पति जेबियर को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: गुमला : मंदिर परिसर में बने दुकान को सील करने पहुंचा प्रशासन, विरोध के बाद वापस लौटे अधिकारी

तीन अबोध बच्चियों का रो-रो कर बुरा हाल

घटना के बाद महिला के तीन अबोध बच्चियों का रो-रो कर बुरा हाल है. मां की मौत होने और पिता के जेल जाने के कारण सात वर्षीय सैनी बा, दो वर्षीय नित्या बा और नौ माह की जसलीन बा बेसहारा हो गयी हैं. फिलहाल तीनों बहनें अपनी बुजुर्ग दादी के पास हैं जो काफी गरीब है. वह बच्चों का लालन-पालन करने में असक्षम है. स्थिति को देखते हुए बच्चियों को सीडब्लूसी को सौंपने की कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version