मां की मूर्ति नहीं मिली, तो करेंगे वोट का बहिष्कार
मंदिर की मूर्ति नहीं मिलने पर नाराज ग्रामीणों ने की बैठक
कुरडेग. कुरडेग कदमटोली स्थित दुर्गा मंदिर से 23 अप्रैल की रात में अष्टधातु दुर्गा मां की मूर्ति अज्ञात लोगों ने चोरी कर ली थी. इस संबंध में कुरडेग थाना में मामला दर्ज किया गया है. किंतु छह दिन बीतने के बाद भी मूर्ति बरामद नही हो सकी और न ही चोर पकड़े गये हैं. इससे ग्रामीण काफी नाराज व आक्रोशित हैं. प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को वस्तुस्थिति की जानकारी भी नहीं दी जा रही है. इस संबंध में मंगलवार की सुबह मंदिर परिसर में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में पुलिस की उदासीनता से नाराज लोगों ने लोगों ने कहा कि दो दिन के अंदर मूर्ति नहीं मिली और कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो वोट का बहिष्कार किया जायेगा. ग्रामीणों ने कहा मां नहीं, तो वोट नहीं. इसकी लिखित सूचना उपायुक्त, एसपी व प्रखंड प्रशासन को देने का निर्णय लिया गया. इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष सह ग्राम सभा अध्यक्ष विद्याधर प्रधान ने कहा मंदिर से मूर्ति चोरी की घटना दोबारा हुई है. पहली बार में ही प्रशासन अगर चोर को पकड़ लेती, तो दोबारा यह घटना नहीं होती. छह दिन बीत गये, पर अभी तक मूर्ति नहीं मिली है. झरनू सिंह ने कहा हमारी मंदिर की मूर्ति को जल्द से जल्द प्रशासन खोज निकाले. जय सिंह ग्वाला ने कहा मंदिर से मूर्ति की चोरी होना गांव के लिए अशुभ है. इसका दुखद परिणाम होगा. प्रशासन से आग्रह है कि मूर्ति जल्द बरामद कर मूर्ति को स्थापित करें. गोविंद सेनापति ने कहा कि आपसी भाईचारगी को बिगाड़ने काम हो रहा है. हमें गांव में शांति चाहिए. हमारी दुर्गा मां की प्रतिमा को जल्द मंदिर में स्थापित किया जाना चाहिए. दुरथी देवी व सावित्री देवी ने कहा कि मंदिर से मां की मूर्ति चोरी हो जाने से हम सब काफी आहत हैं. बैठक के बाद बीडीओ को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है