15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोन्नति नहीं मिली, तो किया जायेगा चरणबद्ध आंदोलन

शिक्षक संघ की बैठक में लिए गये कई निर्णय

सिमडेगा.

राजकीय मवि ठाकुरटोली में झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष मनोज भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वर्षों से प्राथमिक शिक्षकों की लंबित प्रोन्नति पर चर्चा की गयी. वर्तमान में जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा निकाली गयी वरीयता सूची पर चर्चा की गयी, जिसमें किसी तरह की त्रुटि पर 20 दिसंबर तक दावा आपत्ति मांगी गयी है, इस पर भी चर्चा की गयी. चर्चा के दौरान कहा गया कि इस बार हर हालत में प्रोन्नति लेकर रहना है. अगर इस बार भी विभाग द्वारा उदासीनता बरती गयी, तो काला बिल्ला, कलम हडताल, धरना-प्रदर्शन, भूख हड़ताल व आमरण अनशन किया जायेगा. लेकिन इससे पहले दावा आपत्ति के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक से संघ के शिष्टमंडल मिलेगा तथा यथाशीघ्र रोस्टर क्लीयर करने हेतु प्रक्रिया करने के लिए आग्रह किया जायेगा. इसके तहत अगर जरूरत पड़ेगी, तो उपायुक्त से भी मुलाकात की जायेगी. बैठक में जिला महासचिव अरुण सिंह, उपन डांग, उपाध्यक्ष मुकुट गुड़िया, विनय कुमार नंद, संयुक्त सचिव राकेश किंडो, संगठन सचिव प्रेम बागे, सलाहकार केवल सिंह, सिमडेगा प्रखंड सचिव सुजीत, सुजीत प्रसाद, उमाशंकर, परमानंद आदि उपस्थित थे.

राष्ट्रीय खादी व सरस महोत्सव में सिमडेगा की दीदियों ने लगाये हैं स्टॉल

सिमडेगा.

रांची के मोरहाबादी मैदान में ग्रामीण विकास विभाग एवं उद्योग विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय खादी व सरस महोत्सव शुरू हुआ. महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. यह महोत्सव छह जनवरी तक चलेगा. इसमें सिमडेगा की समूह की दीदियों ने भी स्टॉल लगाये गये हैं. महोत्सव में पूरे देश से खादी व समूह की दीदियों द्वारा उत्पादित सामग्री का प्रमोशन व बिक्री किया जायेगा. इसके लिए सिमडेगा जिले से जिला कार्यक्रम प्रबंधक शांति मार्डी की देख-रेख में समूह की दीदियों व किसान उत्पादक समूह द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाये गये हैं. केरसई प्रखंड से लक्ष्मी आजीविका स्वयं सहायता समूह द्वारा खादी का वस्त्र जिसमें तौलिया, स्टॉल बंडी, पारंपरिक साड़ियां, शॉल, चादर, धोती, कुर्ता, हैंड पर्स आदि का स्टॉल लगाये गये हैं. कोलेबिरा प्रखंड से कोलेबिरा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा रागी के विभिन्न उत्पाद जैसे रागी लड्डू, मिक्सचर, आटा, बेसन लड्डू, काली तिल का लड्डू, आचार खजला, पापड़ आदि के स्टॉल लगाये गये हैं. सदर प्रखंड से शिव आजीविका स्वयं सहायता समूह द्वारा मिक्सर व मटर मिक्सर, बिस्कुट आदि के उत्पाद लगाये गये हैं. ठेठइटांगर द्वारा उरद बड़ी, चावल बड़ी, मूंग दाल का पापड़, मुरही, चूड़ा समेत विभिन्न प्रकार के तेल जैसे कुजरी का तेल, तिल का तेल, कुसुम का तेल, करंज का तेल आदि उत्पाद लगाये गये हैं. पाकरटांड़ प्रखंड से विकास आजीविका स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा उत्पादित जीरा, फुल, चावल व सोनम चावल आदि रखे गये हैं. ठेठईटांगर व पाकरटांड़ प्रखंड की दीदियों द्वारा चकोर साग, माथा साग, सारू साग, कांदा साग, सरला साग आदि के स्टॉल लगाये गये हैं. सिमडेगा द्वारा लगाये गये स्टॉल बहुत आकर्षक लग रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें