जीवन में आगे बढ़ना है, तो नशापान से दूर रहें युवा : पादरी

जीइएल चर्च लचरागढ़ पास्टोरेट युवा संघ का वार्षिक सम्मेलन

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 3:47 PM

बानो.

प्रखंड के जामबेड़ा स्थित चर्च परिसर में जीइएल चर्च लचरागढ़ पास्टोरेट युवा संघ का चौथा वार्षिक सम्मेलन हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में पादरी विरसेन कुलदीप गुड़िया उपस्थित थे. उन्होंने युवा संघ सम्मेलन का उद्घाटन कैंडल जला कर किया. इस अवसर पर धार्मिक कार्यक्रमों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर पादरी ने कहा कि वर्तमान में युवाओं के कंधे पर बहुत बड़ी जिम्मेवारी है. युवा देश व समाज निर्माण में सहयोग करें व सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. उन्होंने कहा कि आज के युवा नशापान की चपेट में आ रहे हैं. जीवन यदि आगे बढ़ना है, तो युवाओं नशापन से दूर रहना होगा. उन्होंने कहा कि युवा पढ़-लिख कर कैरियर बनाने के लिए मेहनत करें. इस अवसर पर क्विज, बाइबल प्रतियोगिता, आदर्श भजन प्रतियोगिता समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसमें सफल मंडली को पुरस्कृत किया गया. रामजड़ी, पोगलोया, जामबेड़ा और बरबेड़ा मंडली के नेतृत्व में भजन प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में वार्षिक परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मन्नीएल लुगून, अनिल होवो, रशिकन कडुंलना, पर्हषण लुगून, प्रदीप केरकेट्टा, नेलसन बुढ़, संदीप समद, अमर लुगून,सलीम समद, वेदन बागे, इलियास सुरीन समेत अन्य लोगों की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version