17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संस्कृति को बचाने में आदिवासी नृत्य का अहम योगदान : विधायक

टैंसेर पल्ली में आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता आयोजित, 53 नृत्य मंडलियां हुईं शामिल

सिमडेगा.

केरसई प्रखंड के टैंसेर पल्ली में आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में कुल 53 नृत्य मंडलियों ने भाग लिया. सभी मंडलियों ने एक से बढ़ कर एक आदिवासी नाच प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक भूषण बाड़ा ने बेहतर नाच प्रस्तुत करने वाली नृत्य मंडली को पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि आदिवासी नाच प्रतियोगिता के आयोजन से हमारी भाषा व संस्कृति बचेगी. आयोजन समिति की यह पहल सराहनीय है. उन्होंने कहा कि हमारी भाषा संस्कृति को बचाने के लिए हमें संगठित होकर पहल करने की जरूरत है. हमें ही मिल कर इसे बचा कर रखना है. विलुप्त हो रही भाषा व संस्कृति आने वाले समय के लिए बहुत घातक हो सकता है. इसलिए इसकी गंभीरता को समझें. विधायक ने कहा कि आज आदिवासी समाज जागरूक हो गया है. ऐसे में हम सभी को यह जानना बहुत जरूरी है कि हमारी संस्कृति हमारे लिए कितनी अहम है. भाषा व संस्कृति से ही हमारी पहचान है. आधुनिकता के इस चकाचौंध में हम अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं, जो दुखद है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की ने कहा कि हमें अपनी पहचान को हर हाल में बचाना है. सभी ग्रामीण संगठित होकर अपने हक व अधिकार के लिए जागरूक रहें. आदिवासी समाज की संस्कृति को बचाने के लिए विधायक भूषण बाड़ा लगातार प्रयास कर रहे हैं. हमें भी एकजुट होकर विधायक का साथ देना है. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि आदिवासी नाच प्रतियोगिता का आयोजन सराहनीय पहल है. आज हमारा भी कर्तव्य है कि हम भी अपनी भाषा संस्कृति को जीवित रखें. कार्यक्रम को पल्ली पुरोहित फादर जेम्स लकड़ा, फादर पीटर जोजो, फादर बोनीफास डुंगडुंग, फादर रंजित डुंगडुंग, फादर अनिल केरकेट्टा, फादर अनसेलेंम लुगून, प्रखंड अध्यक्ष जेफरेन केरकेट्टा, प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर माइकल खड़िया, मुंश खेस, राहुल तिग्गा, बलासियुस खेस, फाबियोला खेस, वाल्टर सोरेंग, अजय दान कुजूर, अनिल केरकेट्टा, सिलबिना टोप्पो, बसंती टोप्पो, अल्बीना बखला, राजेश लकड़ा, जेम्स सोरेंग, पौलुस खाखा, रजनी कुल्लू, फिलिसिका केरकेट्टा, रानी कुजूर, फादर पीटर जोजो, अमृता किस्पोट्टा, अल्बर्ट बखला, अरुण सोरेंग, तरसीला बिलुंग, उर्मिला केरकेट्टा, नीला नाग, ज्योति लुगून, सोभेन तिग्गा, अलमा किंडो, विमला लकड़ा, मुक्ता किरो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें