जान से मारने की धमकी देने का आरोप

जान से मारने की धमकी देने का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2020 2:10 AM

कोलेबिरा : बंदरचुआं पंचायत के डुरीलारी सेतासोया गांव निवासी करलुस डांग ने कोलेबिरा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में करलुस डांग ने बताया कि गांव का जॉर्ज डांग दो अगस्त को उसके घर गया था और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. उसने घर में तोड़फोड़ भी की.

posted by : sameer oraon