सिमडेगा में पारिश के फादर व ब्रदरों ने कोरोना को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
कोरोना को लेकर सेंट मेरीज शामटोली के येशु समाजी, फादर एवं ब्रदर्स चर्च की ओर से रिस्पॉन्श टीम बनाया गया है. सेंट मेरिज स्कूल शामटोली के फादर भी इस टीम के सदस्य हैं. रिस्पॉन्श टीम के सदस्य के रूप में फादर लिनुस डुंगडुंग, फादर सिलबानुस केरकेट्टा, फादर एफ्रेम बा:, फादर अलेक्जेंडर तिर्की, फादर येरेन्यूस , फादर फेड्रिक कुजूर, फादर अनुज मिंज, फादर इग्नासीयूस टेटे, ब्रदर नेलशन मिंज विलियम बा:, जॉन लकड़ा हैं.
सिमडेगा : कोरोना को लेकर सेंट मेरीज शामटोली के येशु समाजी, फादर एवं ब्रदर्स चर्च की ओर से रिस्पॉन्श टीम बनाया गया है. सेंट मेरिज स्कूल शामटोली के फादर भी इस टीम के सदस्य हैं. रिस्पॉन्श टीम के सदस्य के रूप में फादर लिनुस डुंगडुंग, फादर सिलबानुस केरकेट्टा, फादर एफ्रेम बा:, फादर अलेक्जेंडर तिर्की, फादर येरेन्यूस , फादर फेड्रिक कुजूर, फादर अनुज मिंज, फादर इग्नासीयूस टेटे, ब्रदर नेलशन मिंज विलियम बा:, जॉन लकड़ा हैं.
प्रभात खबर प्रतिनिधि रविकांत साहू के मुताबिक इस अभियान में फादर ब्रूनो टोप्पो, फादर फादर सिकंदर एवं फादर अजीत सारस द्वारा ग्रामीणों के बीच फेश मास्क व हाथ धोने के लिए साबुन वितरण किया. झारखंड राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया. इसी के तहत बोलबा प्रखंड के शमशेरा पंचायत के पांच मौजा शमशेरा, कुंदूरमुंडा, कछुपानी, कुकुरभूका गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया.
इसी प्रकार कुरडेग प्रखंड के झारखंड छत्तीसगढ़ सीमा से सटे मौजा पकरी टोली, सर्पमुंडा, खरवाटोली एवं बघिमा में जागरूकता अभियान चलाया गया. रिस्पांस टीम अपने अपने बाईक से ही अकेले सवारी करते हुए इस अभियान में लगे हुए हैं. सभी फादर ब्रदर ग्रामीण प्रधानों के साथ मीटिंग करके कोरोना वायरस संबंधी जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही है.
कोरोना से उत्पन्न पारिवारिक एवं सामाजिक समस्याओं से रूबरू होते हुए लोग क्या करें और क्या ना करें इन सभी विषयों पर प्रकाश डाला गया. लॉक डायन समाप्त होने के बाद गंभीर परिस्थिति एवं आने वाले समस्याओं से भी ग्रामीणों को अवगत कराया गया. आयोजित जागरूकता अभियान में हर गांव में 50 से 60 की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया.
Also Read: Black Sunday: चरही घाटो चौक पर अनियंत्रित ट्रेलर दुकान में घुसा, 5 की मौत, 5 घायल
इस जागरूकता अभियान में सेंट मेरीज स्कूल के द्वारा निर्मित मास्क एवं सैनिटाइजर के रूप में साबुन दिया गया. इसके अतिरिक्त जिला मुख्यालय से आपूर्ति की गयी बैनर एवं परची का भी ग्रामीणों के बीच वितरण किया गया. यह अभियान लॉकडाउन के अंतिम समय तक जारी रहेगा.