प्रखंड टिनगिना उत्कमित उच्च विद्यालय प्रांगण में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ विजय राजेश बरला, सीओ खगेन महतो, सांसद प्रतिनिधि सह पूर्व कोलेबिरा विस भाजपा प्रत्याशी सुजान मुंडा, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन होरो, पशुपालन पदाधिकारी जलडेगा द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जविलत कर किया गया. बीडीओ विजय राजेश बरला ने कहा कि ग्रामीण अपने हक तथा अधिकार के प्रति जागरूक हो. सरकार के पास अपने हक तथा अधिकार को लेकर बात रखें.
उन्होंने इस दौरान केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. सीओ खगेन महतो ने कहा कि जमीन से संबंधित समस्याओं को सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में रखे. समस्या का हर संभव समाधान का प्रयास किया जाएगा. विधायक प्रतिनिधि अर्जुन होरो, सांसद प्रतिनिधि सह पूर्व कोलेबिरा विस भाजपा प्रत्याशी सुजान मुंडा ने कहा कि सरकार जनता की भलाई के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है. इससे जनता का जीवन स्तर ऊपर उठ सकेगा.
कार्यक्रम में पीएम आवास के लिए 90, मनरेगा योजना अंतर्गत खैत समतलीकरण, कुआं निर्माण सहित अन्य योजनाओं के लिए 30, जमीन से संबंधित 5, जाति, आय, आवासीय योजना में 40, सुकन्या के लिए 3, मातृत्व वंदना योजना के लिए 4, पशुधन से संबंधित 23, वृद्धा, विधवा, दिबयांग पेंशन से संबंधित 50 आवेदन ग्रामीणों ने जमा किया.
मुख्य अतिथियों का स्वागत पंचायत के महिला मंडल के महिला समूह की दीदीयों द्वारा किया गया. मौके पर मुखिया सेंतेंग कंडुलना, बीपीओ चारू प्रसाद मांझी, कृषि पदाधिकारी बृजबिहारी प्रसाद, सहायक अभियंता रोहित कुमार, कनीय अभियंता जीतेंद्र कुमार, सोनु कुमार, पंचायत सचिव चारु उरांव, पूर्व मुखिया कल्याण गुड़िया सहित शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे.
बीडीओ विजय राजेश बरला, सीओ खगेन महतो, सांसद प्रतिनिधि सह पूर्व कोलेबिरा विस भाजपा प्रत्याशी सुजान मुंडा, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन होरो, मुखिया सेंतेंग कंडुलना द्वारा एक दर्जन से अधिक वृद्ध, लाचार तथा दिव्यांग लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. एक दर्जन से अधिक लोगों के बीच ग्रीन राशन कार्ड, आधा दर्जन लोगों के बीच नया जॉब कार्ड का वितरण किया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 30 लोगों का उपचार किया गया.
नि:शुल्क दवा का भी वितरण किया गया. मौके पर राजस्व उपनिरीक्षक उमेश ठाकुर, सीआई दिवस कुमार, हल्का कर्मचारी निरज विशवाल, शिक्षक भरत कुमार, थाना प्रभारी फ़िलिप मिंज सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.