सिमडेगा जिला परिषद की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा, नगर परिषद की जमीन पर हुए निर्माण को लेकर की गयी चर्चा
विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर सप्लाई शुरू करने का निर्देश दिया गया.विद्युत विभाग के समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि विद्युतीकरण एवं बस स्टेशन निर्माण कार्य को पूरा करने में तेजी लाने का प्रयास करें. कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी. विभाग के पदाधिकारी द्वारा बताया कि अब तक 15 सौ क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है.
सिमडेगा : जिला परिषद कार्यालय के सभागार में जिला परिषद बोर्ड की बैठक जिप अध्यक्ष बिरसा मांझी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की कार्यों की समीक्षा करते हुए जिन नव निर्मित पानी टंकी से पेयजल की आपूर्ति शुरू नहीं हुई है उससे शीघ्र जलापूर्ति आरंभ करने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि बिजली की बाध्यता के कारण सप्लाई शुरू नहीं हो रही है.
विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर सप्लाई शुरू करने का निर्देश दिया गया.विद्युत विभाग के समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि विद्युतीकरण एवं बस स्टेशन निर्माण कार्य को पूरा करने में तेजी लाने का प्रयास करें. कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी. विभाग के पदाधिकारी द्वारा बताया कि अब तक 15 सौ क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है.
नगर परिषद व जिला परिषद के बीच उठे जमीन विवाद के बारे में जानकारी दी गयी कि अंचलाधिकारी के द्वारा बताया गया था कि उक्त जमीन जिला परिषद की है. इसके बाद ही उक्त जमीन पर निर्माण कार्य शुरू किया गया था. किंतु अब जानकारी मिली है कि उक्त जमीन वास्तव में नगर परिषद की है.
कहा गया कि मिल बैठक कर उक्त समस्या का समाधान निकाल लिया जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से डीडीसी अरुण वाल्टर सांगा, सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि मो समी आलम के अलावा विभागीय पदाधिकारी व जिला बोर्ड के सदस्य उपस्थित थे.