Indian Railways News : हटिया- झारसुगुड़ा पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, केबिन मैन की गलती से दूसरे ट्रेक पर गयी, बाल- बाल बचे सैकड़ों यात्री
Indian Railways News (बानो, सिमडेगा) : सिमडेगा जिला अंतर्गत बानो थाना क्षेत्र के कनरंवा स्टेशन के समीप हटिया- झारसुगुड़ा पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. केबिन मैन की गलती के कारण ट्रेन बोगी से अलग होकर ट्रेन का इंजन देव नदी में गिर गया. इस दुर्घटना में ट्रेन के ड्राइवर और संचालक को हल्की चोटें आयी है. वहीं, ट्रेन में सवार करीब 200 यात्री बाल- बाल बचे हैं.
Indian Railways News (बानो, सिमडेगा) : सिमडेगा जिला अंतर्गत बानो थाना क्षेत्र के कनरंवा स्टेशन के समीप हटिया- झारसुगुड़ा पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. केबिन मैन की गलती के कारण ट्रेन बोगी से अलग होकर ट्रेन का इंजन देव नदी में गिर गया. इस दुर्घटना में ट्रेन के ड्राइवर और संचालक को हल्की चोटें आयी है. वहीं, ट्रेन में सवार करीब 200 यात्री बाल- बाल बचे हैं.
घटना के संबंध में बताया गया कि हटिया-राउरकेला रेल खंड में हटिया-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन बानो से निर्धारित समय से देर से खुली. इसके बाद वह कनरंवा स्टेशन के 526/7-8 पोल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बताया जाता है कि केबिन मैन के गलती के कारण ट्रेन दूसरे ट्रैक में चली गयी जिससे ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई तथा ट्रेन का इंजन देव नदी में गिर गया.
घटना की सूचना मिलने पर रेलवे के तमाम आला अधिकारी घटनास्थल पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली. घटना में बोगी सुरक्षित है. किसी भी यात्री को चोट नहीं आयी है, हालांकि ट्रेन के ड्राइवर और संचालक को हल्की चोटें आयी है.
बताया जाता है कि इस ट्रेन में 200 से अधिक यात्री सफर कर रहे थे. इधर, रेलवे के पदाधिकारी राहत और बचाव कार्य में जुट गये हैं तथा ट्रेन को सही सलामत राउरकेला पहुंचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. बता दें कि यह ट्रेन हटिया से राउरकेला जा रही थी.
Posted By : Samir Ranjan.