घरेलू गैस सिलिंडर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. अब लोगों को घरेलू गैस सिलिंडर 942 रुपये में मिल रहा है. महिलाओं ने कहा पहले ही महंगाई ने कमर तोड़ कर रख दी है. घर के खर्च को पूरा करने में कमर टूट जाती है.
घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में वृद्धि बढ़ती महंगाई पर महिलाओं से बात की गयी तो उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त की. सलडेगा निवासी तपस्वनी देवी ने कहा हर माह गैस के दाम बढ़ने से घर चलाना मुश्किल हो गया है. कोरोना के समय से ही लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गयी है.
कारोबार ठप है. ऐसे में जरूरी चीजों के दाम भी बढेंगे, तो लोगों की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा जायेगी. घरेलू गैस सिलिंडर के दामों में गिरावट होनी चाहिए. सुषमा मिंज ने कहा की महंगाई चरम पर है. जरूरी चीजों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में घरेलू गैस सिलिंडर के दामों में इजाफा होने से लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई है. घर का बजट फेल हो रहा है. कोरोना काल के इस हालात को देखते हुए घरेलू गैस सिलिंडर के दाम घटने चाहिए.
जयश्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में ही घरेलू गैस सिलिंडर के दाम कई बार बढ़े है. जिससे महिलाओं के लिये रसोई चलाना आसान नहीं रहा है. सरकार को चाहिए कि घरेलू गैस सिलिंडर सहित जरूरी चीजों के दामों में इजाफा न करें. एकता शर्मा ने कहा कि बच्चों की शिक्षा के साथ किराना का सामान लगातार महंगा हो रहा है. ऐसे में गैस सिलिंडर महंगा होने से आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी. जरूरत की सभी चीजों के दाम कम होने चाहिए.