Loading election data...

उपायुक्त ने डिस्पैच सेंटर व काउंटिंग हॉल का निरीक्षण किया

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने सिमडेगा कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर, काउंटिंग हॉल एवं ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 9:32 PM
an image

फोटो फाइल: 5 एसआइएम:6-निरीक्षण करते उपायुक्त व अन्य पदाधिकारी सिमडेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने सिमडेगा कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर, काउंटिंग हॉल एवं ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान रेंडमाइजेशन के पश्चात वीवीपैट, बीयू के इंजीनियर द्वारा किये जा रहे कमिशनिंग कार्यों का जायजा लिया. बताया गया कि 13 नवंबर को आयोजित विधानसभा मतदान के लिए उपयोग होने वाली ईवीएम मशीन की चार नवंबर से कमीशनिंग की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है. उपायुक्त ने कमीशनिंग की प्रक्रिया का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इसके पश्चात उपायुक्त सिमडेगा एवं कोलेबिरा का काउंटिंग हॉल का निरीक्षण किया. इस दौरान पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही सभी कार्यों को समय से पूर्ण कर लेने की बात कही. मौके पर अपर समाहर्ता ज्ञानेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग लकड़ा, उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण अमृत मिंज सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे. मतदाताओं को जागरूक किया ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को लेकर करमा महिला मंडल के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया. इस दौरान 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में आवश्यक रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया.प्रखंड के खिजूरटाड़ गांव व ठेठईटांगर साप्ताहिक बाजार टांड़ में मतदाताओं को जागरूक किया गया.दल में दलनायक रेशमा खातून, मालती कुमारी,दिलरंग देवी,कुमकुम कुमारी, धीरज कुमार, शमीम अख्तर,अनीर कुमार के अलावा अन्य सदस्य शामिल थे. रिपोर्टिंग करने की जानकारी दी गयी जलडेगा: प्रखंड कार्यालय के सभागार में पूल डे रिपोर्टिंग को लेकर बैठक हुई. बैठक के दौरान मतदान के दिन रिपोर्टिंग करने के संबंध में जानकारी दी गयी. मौके पर बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार, प्रभारी निर्वाची पदाधिकारी लक्ष्मी नारायण प्रसाद, सेक्टर मजिस्ट्रेट, बीएलओ सुपरवाइजर, बीएलओ सहित निर्वाची कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version