8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटिया-राउरकेला रेलवे दोहरीकरण कार्य का किया निरीक्षण

बानो रेलवे स्टेशन में तीन ट्रेनों के ठहराव को लेकर भाजपा ने सौंपा ज्ञापन

बानो.

जीएम अनिल मिश्रा ने हटिया-राउरकेला रेलवे दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने बानो समेत ओड़गा, परबा, टोनिया, टाटी, कनारावां, रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. मौके पर उनके साथ डीआरएम जसप्रीत सिंह बिंद्रा, सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल अमित कुमार सौरव, प्रभात कुमार दुबे, रांची रेल मंडल के सभी विभाग के विभाग अध्यक्ष, आरपीएफ के पदाधिकारी, सभी स्टेशनों के स्टेशन मास्टर व स्टेशन इंचार्ज उपस्थित थे. बानो रेलवे स्टेशन को अमृत भारत रेलवे स्टेशन का दर्जा मिला हुआ है. अमृत भारत रेलवे स्टेशन का दर्जा मिलने के बाद रेलवे स्टेशन के विकास के लिए कई काम लगातार किये जा रहे हैं. रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो रहा है. निरीक्षण के दौरान ट्रेनों की ठहराव की मांग को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह और सुनील सिंह ने ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह, मुखिया विश्वनाथ बड़ाइक, सुनील सिंह, संजय मिश्रा, धीरज गुप्ता, प्रकाश बड़ाइक, पन्नालाल ओहदार, भूषण साहू, युवा मोर्चा अध्यक्ष अनूप साहू आदि शामिल थे.

निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करें : प्रेक्षक

सिमडेगा.

सिमडेगा कॉलेज परिसर में बनाये गये मतगणना केंद्र का निरीक्षण सिमडेगा विस के सामान्य प्रेक्षक सी रवि शंकर व कोलेबिरा विस के सामान्य प्रेक्षक गंधम चंद्रूडू ने किया. सामान्य प्रेक्षकों ने वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने पदाधिकारियों के साथ विधानसभावार मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. मतगणना को लेकर स्थल पर की गयी आवश्यक तैयारियों से उपायुक्त महोदय ने सामान्य प्रेक्षकों को अवगत कराया. उपायुक्त ने काउंटिंग एजेंट, लेबर, अभ्यर्थी व पदाधिकारियों के आगमन समेत पार्किंग व्यवस्था, पानी व संपूर्ण तैयारियों की जानकारी दी. सामान्य प्रेक्षकों ने मतगणना कर्मियों को समय पर नाश्ता व भोजन उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन हर हाल में करने का निर्देश दिया.

स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर दिये दिशा-निर्देश

सिमडेगा.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, कोलेबिरा विस आरओ सह अपर समाहर्ता ज्ञानेंद्र कुमार, सिमडेगा विस आरओ सह अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग लकड़ा, उपनिर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो ने सिमडेगा कॉलेज में बनाये गये मतगणना केंद्र व इवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने इवीएम काउंटिंग हॉल, पोस्टल बैलट काउंटिंग हॉल का निरीक्षण किया. उन्होंने सीसीटीवी कैमरे समेत टेबल, सामान्य प्रेक्षक के बैठने के लिए फर्नीचर टेबल आदि लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने मतगणना से संबंधित की जा रही तैयारियों के संबंध में पदाधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने मतगणना कर्मियों, काउंटिंग एजेंट, उम्मीदवार, लेबर, ऑफिसर का आइडी कार्ड समय पर निर्गत करने की बात कही. उन्होंने बिजली, पानी शौचालय, फैन, टीवी स्क्रीन समेत सभी व्यवस्था को समय से सुनिश्चित कर लेने का निर्देश दिया. मौके पर कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण अमृत मिंज, बीडीओ सदर समीर रेनियर खालखो, अंचलाधिकारी सदर मो इम्तियाज, डीएसपी रविकांत साव समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

मतगणना के दिन सिमडेगा कॉलेज की ओर जाने वाली सड़कें बाधित रहेंगी

सिमडेगा.

सिमडेगा व कोलेबिरा विस क्षेत्र के लिए हुए मतदान की मतगणना सिमडेगा कॉलेज में बनाये गये मतगणना केंद्र में 23 नवंबर को सुबह आठ बजे से होगी. मतगणना के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने नया रूट चार्ट जारी किया है. मतगणना के दिन सिमडेगा कॉलेज रोड में आमलोगों के वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है. सिमडेगा प्रशासन ने मतगणना दिवस पर बाजारटांड़ की तरफ से सिमडेगा कॉलेज जाने वाले मार्ग को आमलोगों के वाहन के लिए बाधित किया है. इस रूट से सिर्फ चुनाव संबंधित वाहनों का सिमडेगा कॉलेज तक परिचालन होगा. आम लोग सीधे एनएच के रास्ते अपने गंतव्य तक जायेंगे. इस तरह भट्ठीटोली सिमडेगा कॉलेज मोड़ के पास एनएच से सिमडेगा कॉलेज तक सिर्फ चुनाव संबंधित वाहनों का प्रवेश होगा. आमलोग एनएच का प्रयोग करेंगे. मतरामेता की तरफ से कोढ़ी चौक के पास से कॉलेज तक आमलोगों के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. यहां से सिर्फ चुनाव संबंधित वाहनों का प्रवेश होगा. आमलोग खैरनटोली या टुकूपानी के तरफ से एनएच का प्रयोग करेंगे. सिमडेगा कॉलेज के पूरब की तरफ गेट नंबर एक से सिर्फ विशिष्ट अधिकारियों का वाहन कॉलेज परिसर में प्रवेश करेगा तथा गेट के बांयी तरफ इन वाहनों की पार्किंग होगी. सिमडेगा कॉलेज के पश्चिम-दक्षिण की तरफ गेट नंबर दो से केवल उम्मीदवार, चुनाव संबंधित कर्मी और मीडिया कर्मी का वाहन कॉलेज परिसर में प्रवेश करेगा. इन वाहनों की पार्किंग गेट के बाईं तरफ होगा. इसके अलावा काउंटिंग एजेंट और खास पब्लिक के वाहनों का पार्किंग गेट नंबर दो के बाद मतरामेटा रोड की तरफ कॉलेज के पीछे कॉलेज की चहारदीवारी के बाहर होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें