वाहन कोषांग व सामग्री कोषांग का किया निरीक्षण

कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 10:57 PM

सिमडेगा.

विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने अलबर्ट एक्का स्टेडियम में बनाये गये वाहन कोषांग व समाहरणालय में बनाये गये सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने डिस्पैच के दिन मतदान के लिए केंद्रवार वाहन टैगिंग से संबंधित कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. सामग्री कोषांग निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सामग्री कोषांग में उपलब्ध सभी सामग्रियों की उपलब्धता के अलावा चुनाव को लेकर उपलब्ध करायी गयी सामग्री को विधानसभावार आपूर्ति के बारे में कोषांग के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली. उपायुक्त ने सामग्री कोषांग द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि किसी प्रकार की सामग्री का चुनाव के दौरान अभाव नहीं हो. उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा मतदान दल को दी जाने वाली सामग्रियों की जांच करते हुए पीठासीन पदाधिकारी का अनुदेश पुस्तिका, इवीएम का अनुदेश पुस्तिका, विभिन्न प्रकार के प्रपत्र, स्टेच्यूररी व नन स्टेच्यूररी पैकेट के लिफाफे, मेडिकल किट की दवाइयां, पेन, पिन, अमिट स्याही, मेटल सील व अन्य महत्वपूर्ण सामग्रियों की गहनता से जांच की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई भी सामग्री किसी मतदान दल को अप्राप्त नहीं हो. मौके पर उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, उपनिर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो, जिला परिवहन पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाने की ली जानकारी

सिमडेगा

. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने पोलिंग पार्टी के मतदान केंद्र पहुंचने की स्थिति का ऑनलाइन निगरानी को लेकर वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाने की जानकारी ली. उन्होंने वाहनों की जीपीएस लोकेशन भी देखा. चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार जीपीएस लगे वाहन अथवा मोबाइल एप आधारित जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम के माध्यम से इवीएम और वीवीपैट की आवाजाही व पोलिंग पार्टी मतदान केंद्र पर सुरक्षित पहुंचे या नहीं जिसकी निगरानी सुनिश्चित करने के सभी वाहन में जीपीएस लगायी जाएगी. डिस्पैच सेंटर से अपने मतदान केंद्र आगमन करने वाले पोलिंग पार्टी व इवीएम वाले वाहनों पर लगातार नजर रखी जायेगी और इसकी रिकॉर्डिंग होगी. इससे यह पता चल सकेगा कि वाहन किस रास्ते से कहां तक गये हैं. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आज से ही मतदान केंद्र व क्लस्टर वार टैगिंग किये गये वाहन पर जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने समय का विशेष ध्यान रखते हुए समय से सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने का निर्देश दिया. मौके पर उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, उपनिर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो, जिला परिवहन पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version