मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर दिये निर्देश

डीसी व एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 8:58 PM

सिमडेगा.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, कोलेबिरा आरओ सह अपर समाहर्ता ज्ञानेंद्र कुमार, सिमडेगा आरओ सह अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग लकड़ा, उपनिर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो ने सिमडेगा कॉलेज में बनाये गये मतगणना केंद्र व इवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. उपायुक्त व एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सीआइएसएफ के कंपनी कमांडर को सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये. उपायुक्त ने मतगणना से संबंधित की जा रही तैयारियां के संबंध में उपस्थित पदाधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने मतगणना कर्मियों, काउंटिंग एजेंट, उम्मीदवार, लेबर, ऑफिसर आदि का आगमन के लिए अलग-अलग बैरिकेडिग करने साथ ही सभी काउंटिंग एजेंट, लेबर एवं ऑफिसर का अलग-अलग रंग में आइडी कार्ड जारी करने का निर्देश दिया. साथ ही मतगणना के दिन कार्यरत कर्मियों के लिए फूड पैकेट, पीने का पानी, इवीएम मशीन सील करने की व्यवस्था आदि को समय से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. पार्किंग व्यवस्था, वाहन इंट्री पास, मीडिया गैलरी बनाने समेत अन्य तैयारियों को समय से पूरा करने की बात कही. मौके पर कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण अमृत मिंज, अंचलाधिकारी सदर सिमडेगा मो इम्तियाज, डीएसपी रविकांत साव समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे.

हत्या का आरोपी गिरफ्तार, जेल

कुरडेग.

कुरडेग थाना के बड़कीबिउरा रावण खोता में 13 नवंबर को हुए हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. ज्ञात हो पिछले 13 नवंबर की सुबह में रंजीत राम ने रावनखोता निवासी गुरवरु कोरवा की हत्या चाकू मार कर कर दी थी और उसकी पत्नी जमीला कोरवाइन को भी मार कर घायल कर दिया था, जिसका इलाज चल रहा है. थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया छापेमारी कर उसे कदमटोली के पास के जंगल से गिरफ्तार किया गया है. रंजीत राम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version