Loading election data...

सिमडेगा में अंतरराज्यीय वीर शहीद थॉमस सोरेंग फुटबॉल प्रतियोगिता 25 जुलाई से

शहीद थॉमस सोरेंग प्रतियोगिता में ओड़िशा, छत्तीसगढ़, बिहार, बंगाल व झारखंड की टीमें भाग लेंगी. प्रतियोगिता का उद्घाटन 25 जुलाई को अलबर्ट एक्का स्टेडियम में किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2023 1:45 PM

अंतरराज्यीय वीर शहीद थॉमस सोरेंग फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन समिति की बैठक रविवार को परिसदन भवन में राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राजेश सिंह ने बताया कि लगातार 24वें वर्ष प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता का आयोजन भव्य तरीके से किया जायेगा.

बताया गया कि प्रतियोगिता में ओड़िशा, छत्तीसगढ़, बिहार, बंगाल व झारखंड की टीमें भाग लेंगी. प्रतियोगिता का उद्घाटन 25 जुलाई को अलबर्ट एक्का स्टेडियम में किया जायेगा. प्रतियोगिता के सभी मैचों के लिए रांची से विशेषज्ञ रेफरियों को बुलाया जायेगा. प्रतियोगिता में भाग लेने वाली इच्छुक टीमें 20 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं. बैठक में प्रतियोगिता की तैयारी की समीक्षा करते हुए सफल संचालन के लिए कार्यों का बंटवारा किया गया.

प्रतियोगिता में विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये नगद राशि व उपविजेता को 51 हजार रुपये देने का निर्णय लिया गया. समिति के अध्यक्ष अमित डुंगडुंग ने भी कई जानकारियां दी. मौके पर विदया बड़ाइक, मोनू बड़ाइक, कंचन कबीर, कमांडो, दानियल, रोशन डुंगडुंग, बी साहू, डी अग्रवाल, राजेश बड़ाइक, विनोद बड़ाइक आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version