Loading election data...

IRCTC/ Indian Railway News : इंडियन रेलवे की भारत दर्शन तीर्थ यात्रा 20 मई से, लगेगा इतना किराया

उक्त यात्रा 20 मई को भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन द्वारा झारसुगड़ा ओड़िशा से प्रारंभ हो कर राउरकेला, रांची, बोकारो, आसनसोल, धनबाद, पारसनाथ, कोडरमा, गया, मुगलसराय होते हुए आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि यात्रा का संचालन रेलवे बोर्ड के निर्देश पर इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन द्वारा उचित एवं किफायती दर पर किया जायेगा. इसके लिये प्रतिदिन का नौ सौ रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. कुल पैकेज 9450 रुपये का है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2021 2:03 PM

Jharkhand News, Simdega News, Jharkhand Train News : सिमडेगा : इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड के एरिया मैनेजर जुबराज मिंज ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि इंडियन रेलवे द्वारा भारत दर्शन तीर्थ यात्रा का आयोजन 20 मई से किया गया है. यह यात्रा नौ रात व 10 दिन की होगी. जिसके अंतर्गत हरिद्वार, ऋषिकेश, वैष्णव देवी, अमृतसर, मथुरा, वृंदावन एवं अयोध्या का भ्रमण कराया जायेगा.

उक्त यात्रा 20 मई को भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन द्वारा झारसुगड़ा ओड़िशा से प्रारंभ हो कर राउरकेला, रांची, बोकारो, आसनसोल, धनबाद, पारसनाथ, कोडरमा, गया, मुगलसराय होते हुए आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि यात्रा का संचालन रेलवे बोर्ड के निर्देश पर इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन द्वारा उचित एवं किफायती दर पर किया जायेगा. इसके लिये प्रतिदिन का नौ सौ रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. कुल पैकेज 9450 रुपये का है.

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद समाज के लोगों के बीच नकारात्मकता को कम करने के उद्देश्य से रेलवे द्वारा इस तरत का स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस यात्रा में यात्रियों को स्लीपर क्लास में यात्रा करायी जायेगी तथा धर्मशाला में रात्रि विश्राम, शाकाहारी भोजन एवं बसों द्वारा दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा. इसमें यात्री बीमा की सुविधा भी दी गयी है. श्री मिंज ने बताया कि यात्रा हेतु ऑनलाइन बुकिंग जारी है. इंडियन रेलवे की भारत दर्शन तीर्थ यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन 20 मई से चलाने तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 97514400016 पर संपर्क किया जा सकता है. इस मौके पर चीफ सुपरवाइजर निखिल प्रसाद, सहायक सुपरवाइजर श्याम कुमार,सहायक आशुतोष कुमार आदि उपस्थित थे.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version