20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं में अनियमितता बर्दाश्त नहीं : विधायक

योजनाओं में अनियमितता बर्दाश्त नहीं : विधायक

बानो. तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने कोनसोदे प्रीतम चौक से एल्ला, तिनसोंगड़ा बरबेड़ा होते हुए पंडरापानी तक 11.575 किमी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत हो रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान निर्माण कार्य में अनियमितता मिली. निरीक्षण के दौरान खुंटी झामुमो जिला अध्यक्ष ज़ुबैर अहमद व सिमडेगा जिला सचिव शफीक खान भी उपस्थित थे. निर्माण कार्य में अनियमितता देख विधायक काफी नाराज हुए. उन्होंने जेइ को फटकार लगायी. कार्यस्थल से ही उन्होंने उपायुक्त अजय कुमार सिंह को फोन के माध्यम से कोनसोदे से लेकर पंडरीपानी तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य के बीच में बन रहे पुलिया पर अनियमितता बरतने की जानकारी दी और अविलंब इइ को कार्यस्थल पर भेज कर जांच कराने की बात कही. उपायुक्त ने विधायक को शिकायत का लिखित आवेदन देने और मामले को तुरंत संज्ञान में लेकर जल्दी जांच करने की बात कही. विधायक ने जेई को निर्माण कार्य का लगातार निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया. कहा कि पुलिया निर्माण कार्य में अनसाइज बॉल्डर, घटिया किस्म के बालू, गिट्टी व निम्न और लोकल स्तर के छड़ का प्रयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहली नजर में देखने पर प्रतीत हो रहा है कि पुलिया बिल्कुल भी एस्टीमेट के आधार पर नहीं बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस दौरान कम मजदूरी देने की शिकायत मजदूरों ने की. विधायक ने ठेकेदार को फटकार लगाते हुए निर्धारित दर पर मजदूरी भुगतान कराया. मौके पर पथ प्रमंडल विभाग के जेइ नंदकिशोर चौरसिया, प्रखंड उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन, सोशल मीडिया प्रभारी राहुल केसरी, अनुज गुड़िया, उदय चौधरी, जॉन्सन आइंद, मनीर खान, विदेशिया बड़ाइक, खुर्शीद खान आदि मौजूद थे.

आर्यन क्रिकेट क्लब व वीरू क्रिकेट क्लब जीते

सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेले जा रहे जिला क्रिकेट लीग में सोमवार को दो मैच खेले गये. पहला मैच प्रिंस क्रिकेट क्लब बनाम द आर्यन के बीच खेला गया. टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रिंस क्रिकेट क्लब ने 139 रन बनाये, जिसमें निशांत ने 47 व निखिल ने 43 रन बनाये. द आर्यन क्रिकेट क्लब की ओर ईशा ने तीन, तबरेज व तपन ने दो-दो विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी द आर्यन क्रिकेट क्लब ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया, जिसमें रोहित कुमार के नाबाद 75 और गौतम ने 50 रन बनाये. दूसरा मैच बानो क्रिकेट क्लब बनाम वीरू क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए वीरू क्रिकेट क्लब ने पांच विकेट खोकर 195 रन बनाये, जिसमें विवेक ने 85 रन, अनीश चतुर्वेदी ने 40 व फैजल ने 30 रनों का योगदान दिया. जवाबी पारी खेलने उतरी बानो क्रिकेट क्लब टीम 118 रन पर ऑल आउट हो गयी, जिसमें उज्जवल यादव 74 रन बनाये. वीरू क्रिकेट क्लब की ओर से राहुल व विवेक ने तीन-तीन विकेट लिए. पहले मैच का मैन ऑफ द मैच रोहित कुमार और दूसरे मैच का मैन ऑफ द मैच विवेक को दिया गया. अंपायर की भूमिका रागिनी, सुल्तान व धनंजय राम ने निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें