Loading election data...

जलडेगा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बाईक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2021 2:03 PM

जलडेगा पुलिस ने बाईक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. जलडेगा थाना स्थित सिलिंगा डोंगी झरिया गांव में पाकरटांड़ से शादी समारोह में भाग लेने आये एक व्यक्ति का नया अपाची बाईक (जेएच20ई-2048) अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा 18 जून को चोरी कर ली गयी थी.

जलडेगा पुलिस टीम ने कांड का उद्भेदन करते हुए चोरी गयी बाईक सहित हत्याकांड के एक आरोपी लोरेंस समद (28 वर्ष) लुड़गी गिरजाटोली कोलेबिरा को वाहन चेकिंग के दौरान रंगे हाथों पकड़ा. जिसकी निशानदेही पर चोर गिरोह के मास्टर माइंड समर्पण समद लुड़गी जामटोली एवं अभिषेक जोजो सिलसोया हाथीलेटा दोनों कोलेबिरा निवासी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पूछने पर बताया गया कि अर्धनिर्मित स्कूल लुड़गी नदी के किनारे स्कूल में छिपा कर बाईक को रखता था. बीच-बीच में दोनों अपराधी चोरी की बाईक का नंबर प्लेट खोल कर चलाते थे.

एसपी डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि 27 जुलाई को लोरेंस समद कोलेबिरा हत्याकांड में तीन वर्ष सिमडेगा जेल से सजा काट कर बाहर आया. तब उसकी पहचान अपराधी समर्पण समद और अभिषेक जोजो से हुई. लोरेंस समद से संपर्क में आन के बाद गाड़ी की चोरी के बारे में बतलाया. लोरेंस समद ने बाइक की कीमत 10 हजार रुपये बतायी . समर्पण समद, अभिषेक जोजो दस हजार रुपये लेकर दोनों पांच-पांच हजार रुपये बंटवारा कर चोरी की बाइक को लोरेंस समद को बेच दी.

Next Article

Exit mobile version