सभ्यता व संस्कृति को बचाने के लिए जतरा मेला जरूरी : भूषण
सभ्यता व संस्कृति को बचाने के लिए जतरा मेला जरूरी : भूषण
सिमडेगा. पालकोट प्रखंड की बंगरू पंचायत स्थित देव चट्टान में जतरा मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक भूषण बाड़ा ने किया. विधायक ने कहा कि जतरा मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सराहनीय है. जतरा मेला का आयोजन हमारी प्राचीन सभ्यता व संस्कृति को बचाये रखने के लिए जरूरी है. ऐसे आयोजन से न सिर्फ हमारी सभ्यता, संस्कृति व परंपरा जीवित रहेगी, बल्कि मेला के माध्यम से आपसी मेल-मिलाप बढ़ता रहेगा. विधायक ने कहा कि हमारी सभ्यता व संस्कृति को बचाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है. जतरा मेला को आनेवाले दिनों में भव्य रूप दिया जायेगा. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मनीष साहू, विनय तिग्गा, जिला महासचिव विजय ठाकुर, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष भुनेश्वर राम, विधायक प्रतिनिधि अशोक सिंह उर्फ मारवाड़ी सिंह, विधायक प्रतिनिधि सुशील लकड़ा, विधायक प्रतिनिधि पुरुषोतम कुजूर, प्रखंड महासचिव प्रदीप बड़ाइक, मंडल अध्यक्ष निमरोद एक्का, मंडल अध्यक्ष मट्ठा खड़िया, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोहित एक्का, प्रमुख सोनी लकड़ा, मुखिया ज्योति लकड़ा, पीसीसी डेलीगेट सुसेना लकड़ा, मुखिया पूनम एक्का, मुखिया कांति केरकेट्टा, पंचायत समिति रूनम केरकेट्टा, जेल्स लकड़ा, मनोज बड़ाइक, कृष्णा महली, आनंद बाड़ा, जॉर्ज बारला, दशई खाड़िया, संजय तिर्की, राम देव महली, कृष्णा तुरी, राहुल बड़ाइक, काशीनाथ महली, बसंत महली, लोगोय सोरेंग आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष सुशील लकड़ा, सचिव कृष्णा राम तुरी, कोषाध्यक्ष कृष्णा महली, संयोजक प्रदीप बड़ाइक, उपाध्यक्ष राहुल बड़ाइक, बसंत महली, अनिल महली, रामदेव महली, देवी सिंह महली, धर्मवीर महली आदि का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है