नेशनल हॉकी प्रतियोगिता में आज तीन बजे झारखंड की भिड़ंत महाराष्ट्र से, खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना

11वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय जूनियर महिला प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच गुरुवार को खेला जायेगा. झारखंड व महाराष्ट्र के बीच अपराह्न तीन बजे से सेमीफाइनल मैच होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2021 1:37 PM
an image

11वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय जूनियर महिला प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच गुरुवार को खेला जायेगा. झारखंड व महाराष्ट्र के बीच अपराह्न तीन बजे से सेमीफाइनल मैच होगा. सेमीफाइनल मैच को लेकर सभी टीम के खिलाड़ियों ने बुधवार को एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में जम कर पसीना बहाया. हर टीम सेमीफाइनल मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश करना चाहती है.

मंगलवार को खेले गये क्वार्टर फाइनल मैच मेजबान झारखंड व हॉकी पंजाब के बीच खेला गया. जिसमें झारखंड ने पंजाब को 6 -2 गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में हॉकी हरियाणा ने हॉकी ओडिशा को 5-3 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनायी.

तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में हॉकी चंडीगढ़ ने हॉकी आंध्रप्रदेश को 4-1 से पराजित कर सेमीफाइनल प्रवेश की. क्वार्टर फाइनल के अंतिम मैच में महाराष्ट्र ने उत्तरप्रदेश को 5-2 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. गुरुवार को सेमीफाइनल मैच खेला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version