सिमडेगा : सिमडेगा में कोरोना की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है. जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग के साथ लगातार कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की जा रही है तथा इससे निपटने के लिए तैयारियों का जायजा भी लिया जा रहा है. सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड भी बनाए गए हैं. कोरोना की रोकथाम को लेकर बस स्टैंड के अलावे आसपास के एरिया को सेनेटाइज किया जा रहा है.
इस बीच शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मास एवं सैनिटाइजर की कालाबाजारी की रोकथाम के लिए भी अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया. बस स्टैंड में एसडीओ बस एजेंटों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे लोग बाहर से जो भी लोग आते हैं उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दे अन्यथा उन पर भी कार्रवाई की जाएगी सरकारी कार्यालयों में प्रवेश से पहले पुलिस प्रशासन द्वारा आम लोगों एवं अधिकारियों को हाथ धुलाईके बाद व उन्हें सेनेटाइज कर कार्यालय में प्रवेश करने दिया जा रहा है. इधर ओडिशा व छत्तीसगढ़ सिमा से प्रवेश करने वाले वाहन व लोगों पर भी नजर रखी जा रही है