बानो से मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध , रिम्स रेफर

सिमडेगा : जिले के बानो प्रखंड से कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मिला है. जिसे आनन फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसे प्राथमिक जांच के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया.जानकारी के मुताबिक बानो प्रखंड के गटिबांदु निवासी सुकरा सुरीन मुंबई महाराष्ट्र में काम करता था. बुखार होने के बाद वह 13 मार्च […]

By PankajKumar Pathak | March 19, 2020 9:54 PM
an image

सिमडेगा : जिले के बानो प्रखंड से कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मिला है. जिसे आनन फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसे प्राथमिक जांच के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया.जानकारी के मुताबिक बानो प्रखंड के गटिबांदु निवासी सुकरा सुरीन मुंबई महाराष्ट्र में काम करता था.

बुखार होने के बाद वह 13 मार्च को घर लौट गया. इस दौरान उसने बुखार की दवा भी ली. किंतु वह ठीक नहीं हो सका. बाद में उसे खांसी हुई और सांस लेने में समस्या होने लगी. इसकी जानकारी बानो के बीडीओ समीर खलखो को मिली. सूचना पर गुरूवार को बीडीओ समीर खलखो व डॉ कमलेश उरांव उसके घर गये और उसे एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल भेजा. सदर अस्पताल में लाने के बाद उसे आइसोलेशन रूम में रखा गया.

जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद रिम्स रेफर कर दिया.इधर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ पीके सिन्हा ने बताया कि प्राथमिक जांच के बाद रिम्स कर दिया गया है. जहां उसकी ब्लड जांच के अलावा अन्य प्रकार की जांच होगी. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि उसे कोरोना वायरस है या नहीं.

Exit mobile version