सिमडेगा में 24 घंटे के अंदर लूट का खुलासा, सभी आरोपी हथियार के साथ हुए गिरफ्तार

पुलिस ने जलडेगा थाना इलाके में हुई लूट कांड का खुलासा करते हुए घटना में शामिल तीन अपराधकर्मियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2022 1:32 PM

पुलिस ने जलडेगा थाना इलाके में हुई लूट कांड का खुलासा करते हुए घटना में शामिल तीन अपराधकर्मियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. जलडेगा थाना इलाके के साप्ताहिक हाट से दिनदहाड़े एक व्यपारी से लगभग ढेड़ लाख रुपये की लूट शुक्रवार को हुई थी. इस मामले में एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम बनायी.

मामले को लेकर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एसपी सौरभ कुमार ने बताया कि जलडेगा थाना इलाके में हुई लूट कांड का खुलासा 24 घंटे के अंदर कर लिया गया है. लूट कांड में शामिल आरोपी दिलबर प्रधान, थोमस लुगुन और विक़्क़ी राय को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों के पास से तीन पिस्टल,10 कारतूस, एक चाकू के अलावा लूट के 1 लाख 42 हजार सहित 38000 रुपये भी बरामद किये गये हैं.

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम : दिलवर प्रधान (उम्र करीब 21 वर्ष), पे-सोबरन प्रधान, सा- बंबलकेरा बेंदोपानी, थाना- ठेठईटांगर , विक्की राय (उम्र करीब 30 वर्ष), पे०-दिलीप राय, सा- पंजाबी मोड, रानीगंज, थाना- अंडल, जिला- वर्धमान, थोमस लुगून (उम्र करीब 30 वर्ष), सानिया लुगून सा-स्टार थाना- कोलेबिरा.

जब्त सामानों का विवरण :

एक देशी कट्टा लोडेड एवं दो जिंदा गोली, एक लोडेड रिवाल्वर एवं पांच जिंदा गोली, एक काला रंग का कीपैड मोबाईल एवं एक ब्लू भूरा रंग का बैग जिसमें लूट का 1.42,510, एक लोहे का बना पिस्टल जिसमें मैगजीन लगा हुआ एवं तीन जिंदा गोली, एक लोहे का चाकू, एक काला की-पैड वाला मोबाईल एवं अतिरिक्त 48,000 हजार रुपये भी बरामद किये गये.

छापामारी दल में शामिल पुलिस :

पुनि- सह सिमडेगा थाना प्रभारी थाना प्रभारी दयानंद कुमार, जलडेगा थाना प्रभारी फिलिप मिंज, पुअनि अरूनिश रौशन, अंजन मंडल, प्रदीप खलखा, मनीष कुमार राय, सअनि रवींद्र कुमार पांडेय, हवलदार एतवा उरांव, आरक्षी सिलवेस्टर कुजूर अशोक मुण्डा, प्रमोद एक्का, बेंजामिन लकड़ा, संजय कुमार.

Next Article

Exit mobile version