Jharkhand Election 2024: राहुल गांधी आज सिमडेगा और लोहरदगा में गरजेंगे, कल जमशेदपुर में करेंगे रोड शो
Jharkhand Election 2024 : राहुल गांधी आज सिमडेगा से चुनावी सभा का आगाज करेंगे. इसके बाद वे लोहरदगा में सभा को संबोधित करेंगे. 9 अक्टूबर को भी वे कई जगहों पर चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
Jharkhand Election 2024, रांची : लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शुक्रवार को झारखंड पहुंच रहे हैं. वे सिमडेगा और लोहरदगा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. सुबह 11 बजे वह रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरेंगे. इसके बाद सबसे पहले वे सिमडेगा में दोपहर 12 बजे सभा को संबोधित करेंगे. फिर वे लोहरदगा के लिए रवाना होंगे. जहां वे कांग्रेस प्रत्याशी रामेश्वर उरांव के पक्ष में रैली को संबोधित करेंगे. इसके अलावा शनिवार को वे जमशेदपुर में रोड शो करेंगे.
राहुल गांधी कल करेंगे इन जगहों पर रैली
राहुल गांधी 9 नवंबर को जमशेदपुर में रहेंगे. वे सोनारी एयरपोर्ट पर दोपहर करीब एक बजे उतरेंगे और वहां से मानगो तक रोड शो की तैयारी है. इसके बाद उनका हजारीबाग के चौपारण में जनसभा है. जहां वे कांग्रेस प्रत्याशी अरूण साहू के पक्ष में रैली को संबोधित करेंगे. इसके अलावा बाघमारा के माटीगढ़ा मैदान उनकी रैली प्रस्तावित हैं. वे वहां कांग्रेस उम्मीदवार जलेश्वर महतो के पक्ष में रैली करेंगे.
अमित शाह 9 अक्टूबर को आने वाले हैं झारखंड
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी नौ को झारखंड आने वाले हैं. इसको लेकर पार्टी की ओर से कार्यक्रम तय किये जा रहे हैं. नौ नवंबर को जमशेदपुर व हजारीबाग में रोड शो तय किया गया है. गृहमंत्री का जमशेदपुर में रोड शो जुबिली पार्क गेट से आरंभ होकर भालुबासा चौक पर जाकर समाप्त होगा. जमशेदपुर में रोड शो के पहले अमित शाह पोटका विधानसभा में पार्टी का प्रत्याशी मीरा मुंडा के लिए चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे. वहीं, 11 नवंबर को भी सरायकेला के साथ-साथ एक अन्य स्थान पर कार्यक्रम तय करने की तैयारी की जा रही है.
Also Read: कोल्हान की 14 सीटों पर परिवारवाद : अधिकतर नेता ने रिश्तेदार को बनाया उत्तराधिकारी