Simdega News: फीफा U 17महिला वर्ल्ड कप में आज भारत का मुकाबला ब्राजील के साथ खेला जाएगा. भारतीय महिला फुटबॉल टीम में सिमडेगा की पूर्णिमा कुमारी सहित 06 खिलाड़ी हैं. खेल निदेशालय झारखंड सरकार ने भुनेश्वर में चल रहे इस मैच को पूर्णिमा के परिवार वालों एवं झारखंड के अन्य खिलाड़ियों के परिवार तथा प्रशिक्षकों दिखाने के लिए भुनेश्वर भेज रही है.
फुटबॉल कोच के नेतृत्व में गए लोग
फुटबॉल कोच बीना केरकेट्टा के नेतृत्व में पूर्णिमा के भाई बलदेव, सुरेंद्र और मनमैत कुमारी को झारखंड सरकार के खेल निदेशालय की ओर से उपलब्ध कराए गए वाहन से भुनेश्वर भेजा गया है. गरीबी की वजह से पूर्णिमा के परिवार वाले के पास भुनेश्वर जाने तक की व्यवस्था नहीं थी. अखबारों के माध्यम से समाचार प्रकाशित होने के बाद झारखंड खेल निदेशालय की ओर से फुटबॉल खिलाड़ियों के परिजनों को भुवनेश्वर भेजने की व्यवस्था की गई. पूर्णिमा की बहन भाई सहित झारखंड के अन्य खिलाड़ियों के परिजनों के साथ खेल पदाधिकारी भी भुवनेश्वर के लिए रवाना हो गए.
रिपोर्ट : रविकांत साहू