झारखंड हॉकी ने दिल्ली को 16-0 से रौंदा, सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में किया प्रवेश
Jharkhand News, Simdega News, सिमडेगा न्यूज : सिमडेगा में आयोजित 11वीं राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप, 2021में सोमवार को खेले गये क्वार्टर फाइनल मैच में वर्ष 1978 विश्व कप में भारतीय टीम के सदस्य रहे जस्टिन केरकेट्टा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. साथ ही सिमडेगा डीसी सुशांत गौरव और एसपी डॉ शम्स तबरेज ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की. सभी अतिथियों को हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह एवं हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.
Jharkhand News, Simdega News, सिमडेगा न्यूज (रविकांत साहू) : सिमडेगा में आयोजित 11वीं राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप, 2021 के छठे दिन सोमवार (15 मार्च, 2021) को 4 क्वार्टर फाइनल मैच खेले गये. झारखंड हॉकी ने दिल्ली को 16-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
सोमवार को खेले गये क्वार्टर फाइनल मैच में वर्ष 1978 विश्व कप में भारतीय टीम के सदस्य रहे जस्टिन केरकेट्टा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. साथ ही सिमडेगा डीसी सुशांत गौरव और एसपी डॉ शम्स तबरेज ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की. सभी अतिथियों को हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह एवं हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.
सोमवार को 4 क्वार्टर फाइनल मैच खेले गये. पहला क्वार्टर फाइनल मैच हॉकी हरियाणा ने हॉकी यूनिट ऑफ तमिलनाडु को 23-0 से पराजित किया. वहीं, दूसरे मैच मे हॉकी ओड़िशा ने हॉकी पंजाब को 5-1 से पराजित किया तथा हॉकी उत्तर प्रदेश ने हॉकी बिहार को 11-0 से पराजित किया. इसके अलावा और मेजबान झारखंड हॉकी ने दिल्ली हॉकी को 16- 0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. 17 मार्च को अपराहन 11 बजे पहला सेमीफाइनल मैच हॉकी हरियाणा और हॉकी उत्तर प्रदेश के बीच तथा दोपहर 3 बजे हॉकी झारखंड और हॉकी ओड़िशा के बीच खेला जायेगा.
Also Read: लातेहार में SDO ऑफिस के हेड क्लर्क ने मेडिकल ऑफिसर को धमकाया, ऑडियो वायरल
सोमवार को खेले गये क्वार्टर फाइनल मैच में खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन करने के लिए खिलाड़ियों के माता- पिता, कई राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, दर्शकों के साथ-साथ जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सभी आला अधिकारी मैदान में उपस्थित थे. साथ ही नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू , विभिन्न राजनीतिक पार्टी के जिला अध्यक्ष भी पूरे मैच में दर्शक दीर्घा में बैठकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते रहे.
झारखंड टीम की ओर से स्वीटी डुंगडुंग ने 5 गोल किये, वहीं निशा मिंज, फूलमणी भेंगरा 3-3 गोल की. बालों होरो ने दो गोल की तथा पूर्णिमा बारवा, नीरू कुल्लू और विनिमय धान ने एक-एक गोल किये. मैच के समाप्ति के बाद एसपी डॉ शम्स तबरेज अपनी पूरी टीम के साथ झारखंड टीम के खिलाड़ियों से मिलकर बधाई दी. साथ ही आने वाले सेमीफाइनल मैच के लिए टीम को प्रोत्साहित भी किया.
Posted By : Samir Ranjan.