झारखंड हॉकी टीम में दो जुड़वां बहनों ने बनायी जगह, किरण व काजल बाड़ा ने गरीबी से ऐसे किया संघर्ष
सिमडेगा के करंगागुड़ी की रहने वाली दो जुड़वां बहनें किरण बाड़ा तथा काजल बाड़ा के पास खेलने के लिए हॉकी स्टिक भी नहीं थी. इनके माता-पिता ने बेटियों के हॉकी के प्रति ललक और जिज्ञासा देखकर मजदूरी कर इन्हें हॉकी किट उपलब्ध करायी. इस तरह काफी मशक्कत के बाद गरीबी से जूझते हुए ये आगे बढ़ती रहीं.
Jharkhand News, सिमडेगा न्यूज (रविकांत साहू) : गरीबी से संघर्ष करते हुए झारखंड के सिमडेगा जिले की दो जुड़वां बहनों ने झारखंड टीम में अपनी जगह बनायी है. गरीबी में पली-बढ़ी करंगागुड़ी की दो बहनें किरण बाड़ा तथा काजल बाड़ा ने अपने बड़े पिता स्वर्गीय स्तानिसलास बाड़ा से प्रभावित होकर हॉकी खेलना शुरू किया था. उन्हीं को देखकर दोनों बहनों ने हॉकी की शुरुआत की. इस दौरान दोनों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. आपको बता दें कि इनके बड़े पिता स्तानिसलास बाड़ा भारतीय हॉकी टीम के सदस्य रह चुके थे.
सिमडेगा के करंगागुड़ी की रहने वाली दो जुड़वां बहनें किरण बाड़ा तथा काजल बाड़ा के पास खेलने के लिए हॉकी स्टिक भी नहीं थी. इनके माता-पिता ने बेटियों के हॉकी के प्रति ललक और जिज्ञासा देखकर मजदूरी कर इन्हें हॉकी किट उपलब्ध करायी. इस तरह काफी मशक्कत के बाद गरीबी से जूझते हुए ये आगे बढ़ती रहीं. बाहर आने-जाने में कई बार इन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा. ऐसी स्थिति में लोगों से मदद लेकर वे आगे बढ़ती गयीं.
कड़ी मेहनत और लगन के कारण दोनों जुड़वां बहनें किरण बाड़ा तथा काजल बाड़ा ने आखिरकार मुकाम हासिल कर लिया. दोनों जुड़वा बहनें आज सिमडेगा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में झारखंड हॉकी टीम की तरफ से अपना दमखम दिखलायेंगी. झारखंड हॉकी का मुकाबला तमिलनाडु हॉकी से है. दोनों बहनें झारखंड टीम से खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए जी तोड़ कोशिश करेंगी. जुड़वां बहनों में से एक फारवर्ड व एक डिफेंडर हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra