Loading election data...

Jharkhand: सिमडेगा के छिंदा नदी से निकली कांवड़ यात्रा, देवी गुड़ी शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने चढ़ाया जल

सावन की पहली सोमवारी के मौके पर विशाल कावड़ यात्रा बोल बम के नारों के साथ निकाली गयी. शहरी क्षेत्र से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है छिंदा नदी से जल लेकर श्रद्धालुओं का जत्था निकला. पंडरीपानी छिंदा नदी में विधिवत पूजा अर्चना पुरोहित सतीश पाठक ने करायी. इसके बाद कावड़ यात्रा निकाली गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2022 2:16 PM

Simdega News: सावन की पहली सोमवारी के मौके पर विशाल कावड़ यात्रा बोल बम के नारों के साथ निकाली गयी. शहरी क्षेत्र से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है छिंदा नदी से जल लेकर श्रद्धालुओं का जत्था निकला. इससे पहले अहले सुबह हजारों की संख्या में टुकूपानी एवं आसपास के दर्जनों गांव के लोग कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए छिंदा नदी पंडरीपानी पहुंचे. पंडरीपानी छिंदा नदी में विधिवत पूजा अर्चना पुरोहित सतीश पाठक ने करायी. इसके बाद कावड़ यात्रा निकाली गई.

20 फीट का कांवर भक्तों ने उठाया

छिंदा नदी से श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरकर कावड़ यात्रा शुरू की. मौके पर 20 फीट का कांवर शिव भक्तों द्वारा उठाया गया. छिंदा नदी से शुरू हुई कावड़ यात्रा एनएच-143 से होते हुए टुकूपानी देवी गुड़ी शिव मंदिर पहुंची. कावड़ यात्रा के दौरान बोल बम के नारों के साथ पूरे रास्ते में कांवरियों की टोली को शिव भक्ति के गीतों पर झूमते नाचते हुए देखे गए. बोल बम के नारों के साथ कांवरियों की टोली टुकू पानी देवी गुड़ी शिव मंदिर पहुंची. पूरे विधान विधि विधान के तहत शिव मंदिर में कतारबद्ध तरीके से खड़े होकर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया.

Also Read: Jharkhand: बहरागोड़ा के तीन हजार साल पुराने चित्रेश्वर धाम में खंडित शिवलिंग की होती है पूजा, उमड़ी भीड़
महाप्रसाद का हुआ वितरण

जलाभिषेक पूजा-अर्चना के बाद कावड़ यात्रा में आए श्रद्धालुओं सहित अन्य श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद ग्रहण कराया गया. विशेष पूजा के अलावा शहरी क्षेत्र के शिवालयों में भी सावन की पहली सोमवारी पर शिव भक्तों की भीड़ देखी गई. शहरी क्षेत्र के महावीर चौक, राम जानकी मंदिर, सरना मंदिर, केलाघाघ शिव मंदिर, शामटोली शिव मंदिर, शिव नगर शिव मंदिर के अलावा ग्रामीण इलाकों में रामरेखा धाम, करंगागुड़ी तथा केतुंगा धाम के अलावे अन्य शहरी एवं ग्रामीण इलाके में स्थित शिवालयों में सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.

रिपोर्ट : रविकांत साहू

Next Article

Exit mobile version