21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड मॉब लिंचिंग : पूर्व माओवादी की हत्या के केस में 13 लोग नामजद आरोपी, सौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

सिमडेगा में पूर्व नक्सली की ग्रामीणों द्वारा हत्या मामले में कोलेबिरा थाने में 13 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है वहीं 100 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. डीसी सुशांत गौरव घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया.

कोलेबिरा : पूर्व माओवादी की हत्या कर शव को जलाने के मामले में कोलेबिरा थाना में मामला दर्ज किया गया है और 13 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. इसके अलावा अन्य लगभग एक सौ अज्ञात लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के दूसरे दिन बुधवार को पुलिस-प्रशासन बेसराजारा गांव पहुंचा.

डीसी सुशांत गौरव और एसपी डॉ शम्स तबरेज ने जिले के वरीय अधिकारियों के साथ घटनास्थल का मुआयना किया. इसके बाद प्रभावित परिवार के लोगों के साथ उनके घर के आंगन में बैठक की. प्रभावित परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया. इस दौरान बेसराजारा गांव में भारी संख्या में पुलिस तैनात रही.

मृतक की पत्नी ने दी जानकारी :

बैठक में अधिकारियों को मृतक संजू प्रधान की पत्नी सपना देवी ने बताया कि मंगलवार को दो बजे के करीब बेसराजारा ग्राम में संजू प्रधान को बंबलकेरा गांव के लोगों के द्वारा पीट-पीट कर मारने के बाद उसे जिंदा जला दिया गया. वह लोग घटना के बाद से डरे हुए हैं. सपना देवी ने बताया कि बंबलकेरा गांव के कुछ लोगों द्वारा बाजार में खुलेआम शराब की बिक्री के अलावा हब्बा-डब्बा जुआ खेलाया जाता था. जिसका संजू प्रधान विरोध करता था. इसी का प्रतिशोध लेने के लिए बंबलकेरा के ग्रामीणों ने मंगलवार को अपने गांव में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता पर बैठक की. बैठक के बाद घटना को अंजाम दिया गया.

भाई ने आरोपियों को सजा दिलाने की मांग की

मृतक के भाई मनोज सिंह ने दोनों पदाधिकारियों के सामने इंसाफ की मांग की. मनोज ने पदाधिकारियों से मांग की कि इस कांड में संलिप्त सभी आरोपी जल्द से जल्द गिरफ्तार किये जायें. उन्हें कठोर से कठोर सजा दी जाये. उपायुक्त ने कहा प्रभावित परिवार को जल्द सुविधा प्रदान की जायेगी उपायुक्त सुशांत गौरव ने प्रभावित परिवारों को जल्द ही आंबेडकर आवास देने की बातें कहीं. उन्होंने कहा कि सरकार से मिलनेवाली सभी सुविधाएं प्रभावित परिवार को दी जायेंगी.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें