24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Naxal News : PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप का करीबी व 2 लाख का इनामी एरिया कमांडर सहित 3 नक्सली गिरफ्तार

पश्चिम सिंहभूम की पुलिस ने 2 लाख का इनामी PLFI एरिया कमांडर सहित 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एरिया कमांडर सुजीत कुमार राम पश्चिमी सिंहभूम जिला के अलावा सिमडेगा, खूंटी और ओड़िशा के बिसरा क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना था.

Jharkhand Naxal News (मनोहरपुर, पश्चिमी सिंहभूम) : पश्चिम सिंहभूम के मनोहरपुर क्षेत्र से पुलिस को 2 लाख के इनामी PLFI एरिया कमांडर सहित सुजीत कुमार राम उर्फ साहू और उसके दो सहयोगियों को आनंदपुर के बोरीतिका गांव से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. इस दौरान नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और 50 हजार रुपये नकद भी बरामद हुआ है. पुलिस ने तीनों नक्सलियों को खाली मकान की घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. यह जानकारी एसपी अजय लिंडा ने दी.

गिरफ्तार नक्सलियों में इनामी नक्सली सुजीत के अलावा बोराेतिका गांव निवासी राजू भुईयां (19 वर्ष) और महावीर सिंह (19 वर्ष) शामिल हैं. गिरफ्तार नक्सली सुजीत कुमार राम खूंटी जिले के तोरपा थाना क्षेत्र के सारिदकेल गांव निवासी है. इनामी नक्सली सुजीत कुमार राम पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, खूंटी और ओड़िशा के बिसरा क्षेत्र में आतंक का पर्याय था.

एसपी अजय लिंडा ने बताया कि PFLI का एरिया कमांडर सुजीत कुमार राम मूल रूप से खूंटी के सारिदकेल गांव का है. उसके खिलाफ पश्चिम सिंहभूम जिले के आनंदपुर, गुदड़ी, बंदगांव, मनोहरपुर, सिमडेगा जिले के बानो और ओड़िशा के बिसरा थाना में 10 मामले दर्ज हैं. इसमें हत्या का मामला भी शामिल है.

Also Read: Jharkhand News :नौकरी के नाम पर दिल्ली में बेचा गया नाबालिग 11 साल बाद लौटा झारखंड, बोलता है फर्राटेदार पंजाबी
लेवी की राशि दिनेश गोप को भेजता था

एसपी श्री लिंडा ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उसने संगठन के बारे में पुलिस को कई अहम जानकारियां दी है. इसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. साहू ने गोइलकेरा के एरिया कमांडर मंगरा लुगून के बारे में भी जानकारी दी है. उसने पुलिस को बताया कि वो PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के लगातार संपर्क में रहता है. वो लेवी की राशि दिनेश गोप को भेजता था.

ऐसे हुई गिरफ्तारी

नक्सली सुजीत पिछले 4 महीने से पुलिस के रडार पर था. पुलिस उस पर नजर रख रही थी. बोरोतिका गांव के एक नवनिर्मित मकान में उसके मौजूद होने की सूचना पर कार्रवाई की गयी. मनोहरपुर के डीएसपी दाउद किड़ो ने टीम गठित कर नवनिर्मित मकान की घेराबंदी कर तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

इन सामानों की हुई बरामदगी

गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने .315 बोर की रायफल, .315 की 17 कारतूस, 7 मैगजीन, एक पिस्टल, एक दो नाली बंदूक, दो नाली बंदूक के 8 कारतूस, 7.62 गुना 25 बोर के 30 कारतूस, 3 वायरलेस सेट, एक वॉकी-टॉकी, 8 मोबाइल फोन, 2 सिम कार्ड, एक चार्जर, 3 पावर बैंक, 50 हजार रुपये नकद, एक मैगजीन पाउच, एक बैग, PLFI का पर्चा और रसीद पैड बरामद की है.

Also Read: झारखंड विधानसभा मानसून सत्र : BJP विधायकों के तेवर तल्ख होने से सोमवार को सदन में हंगामे के बढ़े आसार
PLFI के एरिया कमांडर की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता : एसपी

एसपी अजय लिंडा ने कहा कि PLFI के एरिया कमांडर सुजीत कुमार राम उर्फ साहू की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. वो पश्चिमी सिंहभूम के अलावा सिमडेगा और ओड़िशा के बिसरा क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना हुआ था. PLFI और माओवादियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. साहू को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जायेगा.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें