Loading election data...

11वीं राष्ट्रीय महिला सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप : विधायक पहुंचे एस्ट्रोटर्फ, खिलाड़ियों को उत्साह बढ़ाया

मौके पर उपस्थित हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह को टूर्नामेंट को भव्य और यादगार बनाने की दिशा में कार्य करने की बात कही. उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता अन्य जिलों में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता से बेहतर हो.इस दौरान विधायक भी बाड़ा ने महिला कॉलेज परिसर के मैदान का निरीक्षण किया. इस दौरान मैदान के हो रहे समतलीकरण का जायजा लिया.साथ ही वहां पर मौजूद एसडीओ महेंद्र कुमार, जिला खेल पदाधिकारी तुषार कुमार और सीओ पंकज कुमार को समय पर मैदान का समतलीकरण सहित अन्य सभी सुविधाएं दुरुस्त करने की बात कही.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2021 2:10 PM

Jharkhand News, Simdega News सिमडेगा : विधायक भूषण बाड़ा 11वीं राष्ट्रीय महिला सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार की अहले सुबह एस्टोटर्फ हॉकी स्टेडियम पहुंचे. मौके पर उन्होंने स्थानीय खिलाड़ियों को उत्साह बढ़ाया. खिलाड़ियों ने उनसे आशीर्वाद लिया. खुद भी हॉकी स्टिक और गेंद से खेलते हुए महिला हॉकी खिलाड़ियों को कई टिप्स भी दिये.

मौके पर उपस्थित हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह को टूर्नामेंट को भव्य और यादगार बनाने की दिशा में कार्य करने की बात कही. उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता अन्य जिलों में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता से बेहतर हो.इस दौरान विधायक भी बाड़ा ने महिला कॉलेज परिसर के मैदान का निरीक्षण किया. इस दौरान मैदान के हो रहे समतलीकरण का जायजा लिया.साथ ही वहां पर मौजूद एसडीओ महेंद्र कुमार, जिला खेल पदाधिकारी तुषार कुमार और सीओ पंकज कुमार को समय पर मैदान का समतलीकरण सहित अन्य सभी सुविधाएं दुरुस्त करने की बात कही.

प्रतियोगिता के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी ली. वहीं सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा हेली पैड निर्माण सहित अन्य तैयारी का भी जानकारी प्राप्त की. मौके पर हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशिकांत प्रसाद, सीईओ रजनीश कुमार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनूप केसरी, शिशिर मिंज,हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी आदि मौजूद थे.मौके पर विधायक ने बताया कि जिला मुख्यालय में ही एक और हॉकी स्टेडियम बनाने के लिये सीएम ने हरी झंडी दे दी है.

वहीं एक एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम करंगागुड़ी में भी बनेगा. हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने कहा कि जिला मुख्यालय में एक और एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम बन जाने से वह इंटरनेशनल स्तर पर आयोजित होने वाले हॉकी प्रतियोगिता सिमडेगा में ही कराने के लिये पहल करेंगे.

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version