Jharkhand News (रविकांत साहू, सिमडेगा) : झारखंड स्थापना दिवस पर हॉकी झारखंड के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. हॉकी इंडिया ने FIH हॉकी महिला जूनियर विश्व कप दक्षिण अफ्रीका 2021 के लिए 18 सदस्यीय भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की घोषणा की है. इस टीम में झारखंड से तीन खिलाड़ी सलीमा टेटे, संगीता कुमारी और ब्यूटी डुंगडुंग भी चयनित हुई है. तीनों खिलाड़ी सिमडेगा जिला की है.
हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे सिमडेगा सदर प्रखंड के बड़कीछापर गांव की है. वहीं, संगीता कुमारी और ब्यूटी डुंगडुंग केरसई प्रखंड के करगागुड़ी गांव की है. तीनों खिलाड़ियों का भारतीय टीम में चयन होने पर हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह, शशिकांत प्रसाद, विजय शंकर सिंह, मनोज कोनबेगी, असुंता लकड़ा, रजनीश कुमार, असरिता लकड़ा, प्रतिमा बरवा, तारिणी कुमारी, माइकल लाल, अशोक भगत, दशरथ महतो, संजीव झा, सुरजीत झा, जयंत केरकेट्टा, बबलु कुमार, कमलेश मांझी सहित हॉकी झारखंड के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी है.
भारतीय टीम आगामी 28 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका रवाना होगी. जूनियर भारतीय टीम के 28 खिलाड़ियों का विशेष कैंप बेंगलुरु में चल रहा है जिससे 18 खिलाड़ियों को चुना गया है. झारखंड के तीन खिलाड़ियों का चयन राज्य के हॉकी के लिए बहुत ऊर्जा का कार्य करेगी.
Also Read: PM मोदी ने गुमला के 2 एकलव्य मॉडल स्कूल भवन का किया ऑनलाइन शिलान्यास, बोले- जनजातीय समुदाय का है अहम योगदान
भारतीय जूनियर महिला हाॅकी टीम को पूल C में रखा गया है. आगामी 6 दिसंबर को रूस के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. राउंड रॉबिन लीग के दूसरे मैच में आगामी 7 दिसंबर को गत चैंपियन अर्जेंटीना से भिड़ेंगे. इसके बाद 9 दिसंबर को जापान के खिलाफ इनका मैच होगा.
टीमों में पूल A में नीदरलैंड, कोरिया, आयरलैंड, जिम्बाब्वे. पूल B में इंग्लैंड, बेल्जियम, कनाडा और उरुग्वे शामिल हैं. वही, पूल C में अर्जेंटीना, भारत, जापान और रूस जबकि जर्मनी, स्पेन, संयुक्त राज्य अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका को पूल D में रखा गया है.
लालरेम्सियामी (कैप्टन), इशिका चौधरी (वाइस कैप्टन), बिचु देवी खरीबाम (गोलकीपर), खुशबू, अक्षता अबसो ढेकाले, प्रियंका, मरीना लालरामनघाकि, अजमीना कुजुरी, बलजीत कौर, रीत, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, सलीमा टेटे, शर्मिला देवी, ब्यूटी डंगडुंग, दीपिका, मुमताज खान, संगीता कुमारी व जीवन किशोरी टोप्पो है.
Posted By : Samir Ranjan.