सिमडेगा में हॉकी चैंपियनशिप के तीसरे दिन 6 मैच खेले गये, हरियाणा ने राजस्थान को 19- 0 से किया पराजित

झारखंड के सिमडेगा में खेले जा रहे 11वीं राष्ट्रीय महिला जूनियर हॉकी चैंपियनशिप के तीसरे दिन 6 मैच का आयोजन हुआ. इस दौरान हॉकी हरियाणा ने राजस्थान को 19-0 के बड़े स्कोर से पराजित किया. वहीं, दूसरे मैच में हॉकी पंजाब और कर्नाटक के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2021 8:23 PM

Jharkhand News (सिमडेगा) : झारखंड के सिमडेगा जिला अंतर्गत एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में खेले जा रहे 11वीं नेशनल महिला जूनियर हॉकी चैंपियनशिप के तीसरे दिन शुक्रवार को 6 मैच खेले गये. पहले मैच में तमिलनाडु ने केरल को 5-0 से पराजित किया. दूसरे मैच में हरियाणा ने राजस्थान को एकतरफा खेल मे 19-0 से रौंदा. तीसरा मैच में आंध्र प्रदेश ने तेलंगाना को 7-0 से शिकस्त दी. चौथे मैच में उत्तर प्रदेश ने मणिपुर को 7-0 पराजित किया. पांचवें मैच में पंजाब ने कर्नाटका को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-1 से हराया. वहीं, छठवें मैंच में हॉकी पुडुचेरी ने बंगाल को 6-1 से शिकस्त दी.

हॉकी तमिलनाडु की ओर से लिमा रौशनी व सोनिया ने 2-2 गोल तथा नंदन ने एक गोल किये. दूसरे मैच में हरियाणा ने राजस्थान को एकतरफा खेल में 19-0 के बड़े स्कोर से पराजित किया. हरियाणा की टीम ने राजस्थान पर खेल के शुरू से ही बढ़त बनाये रखी थी. हरियाणा की ओर से पिंकी, सीमा व मंजू ने 3-3 गोल किये. नीलम ने शानदार 4 गोल किये. वहीं, मोनू ने 2 गोल तथा प्रीति, मनवित, भारती व अंटीम ने एक-एक गोल किये.

तीसरे मैच में आंध्र प्रदेश ने तेलंगाना को 7-0 से शिकस्त दी. आंध्रप्रदेश की ओर से डेडला, स्वर्णपुरी, तिरूमाला ने 2-2 गोल किये. वहीं, लोटला ने एक गोल किये. चौथे मैच में उत्तर प्रदेश ने मणिपुर को 7-0 पराजित किया. कई मौका मिलने के बाद भी मणिपुर की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी. विजेता टीम की ओर से वर्षा ने 3 गोल किया. इसी के साथ विन्रता, शशिकला, र्स्वनिका व रूतिका ने एक-एक गोल किये.

Also Read: Jharkhand News: नेशनल महिला जूनियर हॉकी चैंपियनशिप में महाराष्ट्र का शानदार प्रदर्शन, गुजरात को 23-0 से रौंदा

शुक्रवार को खेले गये मैच में सबसे ज्यादा रोमांचक व संघर्षपूर्ण मुकाबला पंजाब व कर्नाटका के बीच देखने को मिला. पांचवें मैच में पंजाब ने कर्नाटका को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-1 से हराया. विजेता टीम पंजाब की ओर से हरप्रीत कौर ने 2 गोल किये, जबकि कर्नाटका टीम की ओर से जानवी ने एक गोल किया.

छठवें मैंच में हॉकी पुडुचेरी की टीम ने हॉकी बंगाल को 6- 1 से पराजित किया. पुडुचेरी की टीम की ओर से सुभाश्री 3 गोल, दीपीका ने 2 गोल व तामिझारसी ने एक गोल किये, जबकि बंगाल की ओर से एकमात्र गोल सुमित्रा दास ने की.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version