11वीं जूनियर नेशनल हॉकी महिला चैंपियनशिप का CM हेमंत करेंगे उद्घाटन, 180 देशों में होगा सीधा प्रसारण
20 अक्टूबर को सिमडेगा के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में 11वीं जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप की शुरुआत होगी. इस चैंपियनशिप का उद्घाटन सीएम हेमंत सोरेन करेंगे. वहीं, 14 करोड़ की लागत से बनने वाले एस्ट्रोटर्फ कम्प्लेक्स का शिलान्यास करेंगे.
Jharkhand News (रविकांत साहू, सिमडेगा) : झारखंड के सिमडेगा स्थित एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में सीएम हेमंत सोरेन 11वीं जूनियर नेशनल हॉकी महिला चैंपियनशिप का उद्घाटन करेंगे. एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में इस चैंपियनशिप का आयोजन 20 अक्टूबर से शुरू होगा. सबसे पहले सीएम श्री सोरेन 14 करोड़ की लागत से बनने वाले एस्ट्रोटर्फ कम्प्लेक्स का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण करते हुए नियुक्ति पत्र भी देंगे.
20 अक्टूबर, 2021 को सीएम श्री सोरेन 1.20 बजे के करीब हेलीकाप्टर से सिमडेगा के अल्बर्ट एक्का स्टेडियम पहुंचेंगे. इसके बाद उन्हें मुख्य कार्यक्रम स्थल ले जाया जायेगा. एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम स्थित मंच पर पहुंच कर सीएम सोरेन 11वीं जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप का आगाज करेंगे. इस दौरान सीएम श्री सोरेन झारखंड सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी आमलोगों को देंगे.
इसके बाद एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में प्रवेश कर फीता काटते हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर 11वीं जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप का आगाज करेंगे. इसके बाद झारखंड और तमिलनाडु के बीच उद्घाटन मैंच खेला जायेगा.
झारखंड सरकार के चैनल के द्वारा सिमडेगा में होने वाले 11वीं जूनियर नेशनल हॉकी महिला चैंपियनशिप का सीधा प्रसारण वर्ल्ड हॉकी फेडरेशन के द्वारा 180 देशों में किया जायेगा. टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अब तक देश भर से 15 टीमें आ चुकी है जबकि और 12 टीमों का आना बाकी है. टूर्नामेंट के सफलता के लिए जिला प्रशासन, हॉकी झारखंड तथा हॉकी सिमडेगा द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है.
झारखंड हॉकी टीम की घोषणा
सिमडेगा में आयोजित 11वीं जूनियर नेशनल हॉकी महिला चैंपियनशिप 2021 के लिए हॉकी झारखंड टीम की घोषणा कर दी गयी है. टीम के कोच प्रतिमा बरवा, मैनेजर तारणी कुमारी व कैप्टन दीप्ति कुल्लू है. टीम में कल्याणी किंडो, रोपनी कुमारी, अमृता मिंज, निर्मला सोरेंग, महिमा टेटे, काजल बाड़ा, किरण बाड़ा, दीपिका सोरेंग, निक्की कुल्लू, एलिन डुंगडुंग, एली तिर्की, रश्मि होरो, प्रिया डुंगडुंग, देवकी कंडी, प्रमोदनी लकड़ा, रजनी केरकेट्टा, निर्मला सोरेंग शामिल है. हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह, उपाध्यक्ष मनोज कोनबेगी, सीईओ रजनीश कुमार ने टीम की घोषणा की.
20 अक्टूबर को होने वाले मैच
– हॉकी कर्नाटक बनाम हॉकी बंगाल : 7 बजे से
– हॉकी पंजाब बनाम हॉकी पुडुचेरी : 8.45 बजे से
– हॉकी असम बनाम हॉकी राजस्थान : 10.15 बजे से
– हॉकी झारखंड बनाम हॉकी तामिलनाडु : दोपहर 3.30 बजे से
Also Read: BJP ST मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति को सफल बनाने में जुटे कार्यकर्ता, प्रभारियों को मिला जिम्मा
Posted By : Samir Ranjan.