पाकरटांड़ में भारत नेट परियोजना का शुभांरभ, जानें इसके फायदे

61 पंचायतों को फाइबर ऑप्टिकल केबल से जोड़ने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है. मार्च तक शेष पंचायतों में कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर तक बीएसएनएल ब्रॉड बैंड कनेक्शन से नेटवर्क मिल सकेगा. ऑनलाइन कार्यों का निष्पादन अपनी पंचायत के पंचायत भवन से ही करा सकेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2021 12:38 PM

सिमडेगा : पाकरटांड प्रखंड में केशलपुर, कैरबेड़ा एवं पाकरटांड़ पंचायत भवन में भारत नेट परियोजना की शुरुआत की गयी. मौके पर अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि भारत नेट परियोजना के तहत फाइबर ऑप्टिकल केबल से सभी प्रखंडों के साथ-साथ 94 पंचायतों में नेटवर्क व्यवस्था शुरू करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है.

61 पंचायतों को फाइबर ऑप्टिकल केबल से जोड़ने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है. मार्च तक शेष पंचायतों में कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर तक बीएसएनएल ब्रॉड बैंड कनेक्शन से नेटवर्क मिल सकेगा. ऑनलाइन कार्यों का निष्पादन अपनी पंचायत के पंचायत भवन से ही करा सकेंगे.

इससे पूर्व अपर समाहर्ता श्री सिन्हा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुूप केसरी, बीडीओ किकू महतो, इडीएम चंद्रशेख कुमार, फील्ड इंजीनियर जेसीएनएस अमित कुमार, सीनियर टेलीकॉम इंजीनियर राज कुमार दास, मुखिया, विधायक प्रतिनिधि, सखी मंडल की महिलाओं ने संयुक्त भारत नेट परियोजना का शुभांरभ किया.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version